22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएएसी बैठक : कमेटी ने मधुपुर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का पेश किया ब्योरा

मधुपुर कॉलेज में एनएएसी की बैठक हुई, जिसमें कमेटी ने विद्यार्थियों की दी जाने वाली सुविधाओं का ब्योरा पेश किया. कमेटी ने बताया कि पुस्तकालय, प्रयोगशाला के अलावा कई सुविधाएं शुरू की गयी हैं.

मधुपुर . महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( एनएएसी ) कमेटी की बैठक प्रभारी प्राचार्य डा. रत्नाकर भारती के अध्यक्षता में हुईॉ, जिसमें आईक्यूएसी समन्वयक डा अनिता गुआ हेम्ब्रम ने पूर्व में हुई प्रगति संबंधी कार्यो से अवगत कराया. डा अनिता ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्तरों पर कई विकास कार्य हुए हैं. 24 घंटे बिजली की सुविधा के लिए सौर ऊर्जा की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है,. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली से सुरक्षा हेतु सुरक्षा के लिए महाविद्यालय में चार तड़ित चालक लगाये गये हैं. बारिश के पानी का संरक्षण के लिए दो जल संचयन का निर्माण किया गया है. पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए नयी किताबें उपलब्ध करायी गयी हैं. विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए प्रयोगशाला की सुविधा शुरू की गयी है, साथ ही महाविद्यालय में सभी विषयों की पढ़ाई नियमित रूप से आयोजित हो रही है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने अभिभावकों के लिए अपील जारी की. कहा कि वह अपने बच्चों को नियमित रूप से महाविद्यालय भेजें. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिसमें एसएसआर पर कार्य करने के लिए टीम बनायी गयी. इस दौरान महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का संगठन एएलयूएमएलआई का रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रेम रोशनी एक्का, डा. उत्तम कुमार शुक्ला, रंजीत कुमार प्रसाद, होरेन हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें