Deoghar News : वर्ल्ड एथलेटिक्स कोच लेबल टू परीक्षा में देवघर के दीपक सफल
देवघर के दीपक कुमार ने देश में झारखंड का नाम रोशन किया है. उसने वर्ल्ड एथलेटिक्स कोच लेबल टू परीक्षा पास कर ली है. भारतीय एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में पटियाला में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स कोच लेबल टू परीक्षा में दीपक कुमार ने सौ में सौ अंक लाकर लेबल थ्री में प्रवेश कर लिया है.
संवाददाता, देवघर : देवघर के दीपक कुमार ने देश में झारखंड का नाम रोशन किया है. उसने वर्ल्ड एथलेटिक्स कोच लेबल टू परीक्षा पास कर ली है. भारतीय एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में पटियाला में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स कोच लेबल टू परीक्षा में दीपक कुमार ने सौ में सौ अंक लाकर लेबल थ्री में प्रवेश कर लिया है. देश के विभिन्न प्रांतों से कुल 23 खिलाड़ियों ने परीक्षा दी थी. इसमें पांच खिलाड़ी पास हुए हैं. इसमें दीपक भी एक हैं. उनकी इस उपलब्धि पर देवघर के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. उसे बधाई देनेवालों का तांता लग गया है. इस संबंध में दीपक ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से वर्ल्ड एथलेटिक्स कोच लेबल टू परीक्षा में फुल मार्क्स आना संभव हो पाया है. वह अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने कोच आलोक कुमार सिंह, पिता किशोर चंद्र मंडल व माता अनीता देवी को दिया है. उनकी उपलब्धि पर ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डाॅ सुनील खवाड़े, डीएसए सचिव आशीष झा, जिला क्रिकेट संघ सचिव विजय झा, राम प्रवेश सिंह, संदीप गोस्वामी, संजय चटर्जी, गिरिधारी यादव, राकेश पांडेय आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है