Deoghar News : रामपुर पीएम आवास के दो ब्लॉक में पानी-बिजली की व्यवस्था में देरी
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना घटक-तीन अंतर्गत मोहनपुर के रामपुर पीएम आवास के एफ और जी ब्लॉक में अभी तक पानी व बिजली की व्यवस्था नहीं हो सका है. इससे लाभुकों को गृह प्रवेश में देरी हो रही है.
संवाददाता, देवघर : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना घटक-तीन अंतर्गत मोहनपुर के रामपुर पीएम आवास के एफ और जी ब्लॉक में अभी तक पानी व बिजली की व्यवस्था नहीं हो सका है. इससे लाभुकों को गृह प्रवेश में देरी हो रही है. पिछले तीन साल से गृह प्रवेश के लिए लगातार तिथि बढ़ायी जा रही है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान काम की धीमी गति पर नाराजगी जतायी. उन्होंने जुडको को दोनों ब्लॉक में सभी नागरीय सुविधा जल्द बहाल करने का निर्देश दिया. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि पीएम शहरी आवास योजना अंतर्गत रामपुर के ब्लॉक एफ और जी में लाभुकों को जल्द से जल्द गृह प्रवेश कराया जायेगा. फ्लैट के निरीक्षण के क्रम में जुडको को पानी, बिजली तथा सभी जरूरी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पीएम आवास के तकनीकी विशेषज्ञ नवनीत राज, सिटी मैनेजर मनीष तिवारी, जुडको के इंजीनियर व साइट इंजीनियर मौजूद थे. हाइलाइट्स – गृह प्रवेश में हो रही है देरी -सहायक नगर आयुक्त ने जुडको को दिया नागरीय सुविधा जल्द बहाल करने का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है