Deoghar news : जिले में सेविका व सहिया के रिक्त पदों पर योग्य अभ्यथियों की करें नियुक्ति : डीसी
देवघर डीसी ने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बुधवार को की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. वहीं शिथिलता बरतने वाले अफसरों व कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया.
प्रमुख संवाददाता, देवघर . जिले में समाज कल्याण विभाग की चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने वाले अफसरों व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने बुधवार को समाहरणालय में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में दी. बैठक में उन्होंने कहा कि अवकाश के दिनों को छोड़कर हर दिन समय पर आंगनबाड़ी केंद्र खोलें. बच्चों को पूरक पोषाहार और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं दें अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नये आंगनबाड़ी केंद्र जहां जहां बनने हैं, वहां स्थल चयन कर प्रतिवेदन भेजें, साथ ही जिले में सेविका व सहिया के रिक्त पदों पर योग्य अभ्यथियों की नियुक्ति जल्द करें.
पोषण ट्रैकर से करें मॉनिटरिंग
पोषण ट्रैकर से पंचायत स्तर तक की जा रही गतिविधियां व अपलोड आंकड़ों की समीक्षा करें और सभी आंकड़ों का क्रॉस वेरिफिकेशन करवायें. डीसी ने संबंधित अधिकारियों, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया कि क्षेत्र निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही सुविधा, खेल के सामान, पूरक पोषाहार की स्थिति को बेहतर बनायें. डीसी ने समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षकों को कड़े शब्दों में कहा कि जमीनी स्तर पर कार्य करें और शत प्रतिशत कार्यों का पालन सुनिश्चित करें. कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करायें और सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायें, अन्यथा कार्रवाई होगी. बैठक में बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, डीएसडब्ल्यूओ कुमारी रंजना, सभी सीडीपीओ, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है