अदार- ए- सरिया व मदरसा सिराजुल इस्लाम के सदस्यों ने महंत नरसिंहा नंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, सौंपा ज्ञापन
मधुपुर में अदार-ए- सरिया व मदरसा सिराजुल इस्लाम के सदस्यों ने डासना मंदिर के महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. नरसिंहा नंद पर पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप है.
मधुपुर. अदार-ए- सरिया व मदरसा सिराजुल इस्लाम मधुपुर ने संयुक्त रूप से मंगलवार को एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि मुस्लिम समाज के हरदिल अजीज इस्लाम के रहनुमा हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ यूपी के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहा नंद सरस्वती लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर ईशनिंदा कर रहे हैं. लोगों ने महंत और उसके शिष्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने कि मांग की है. कहा कि महंत नरसिंहा नंद लगातार अपने भड़काऊ भाषण और सांप्रदायिक टिप्पणी से सौहार्द बिगड़ने की कोशिश जानबूझकर कर रहा है. वहीं मुस्लिम समाज के लोग उसके बयानों से भयभीत है. कहा कि मुस्लिम समाज के लोग देश में अमन व शांति का माहौल चाहते है. हमारी मांग है कि यति नरसिंहा नंद सरस्वती के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये. मौके पर मो. यासीन फैजी दारुल काजा आदार- ए- सरिया मधुपुर, मो. मुबशिरूल इस्लाम नूरी, मो. परवेज आलम मिस्बाही, फैयाज केसर, अबू तालिब अंसारी, गुलाम मुस्तफा कादरी, मो. अजमल नूरी, मो. सद्दाम हुसैन, मो. खुर्शीद अंसारी, रसूल अंसारी, तनवीर शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है