संवाददाता, देवघर : हिरणा मुहल्ले के लोगों को इन दिनों आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेललाइन में सत्संग आरओबी बनने के बाद से यह समस्या हो रही थी, लेकिन रेलवे द्वारा फोरेस्ट ऑफिस के पीछे रेललाइन में बेरिकेड लगा दिये जाने से समस्या बढ़ गयी है. हिरणा के लोगों ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया के नेतृत्व में रेलवे लाइन के समीप प्रदर्शन कर रेल अंडरपास बनाने की मांग की है. भाजपा नेत्री ने कहा कि हिरणा शहर की एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है. आवागमन में सुविधा नहीं होने से मुहल्ले के लोगों को काफी घुमकर सत्संग आरओबी होकर आना-जाना पड़ रहा है. इससे स्कूली बच्चों के साथ-साथ रोगियों व वृद्धों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि फोरेस्ट ऑफिस के पीछे रेलवे लाइन के किनारे रेलवे की पर्याप्त जमीन है. इस जमीन पर रेलवे का अंडरपास बनाने से हिरणा मुहल्ले के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा हो जायेगी. बच्चों को स्कूल के साथ-साथ रोगियों को इलाज के लिए मुख्य सड़क तक आने में सुविधा हो जायेगी. उन्होंने रेल मंत्री सहित रेलवे के जीएम से पत्राचार के जरिये फोरेस्ट ऑफिस के पीछे हिरणा के पास रेल अंडरपास बनाने की मांग की है. मांग करने वालों में श्यामनारायण शर्मा, राजू पासवान, अनिल पांडे, सुरेश प्रसाद, नरेश सिंह, जयंत राय, सतीश शर्मा, बम कुमार, रंजीत प्रसाद, शंकर शाह, रामदेव ठाकुर, आलोक कुमार, बंशी राय, विश्वजीत महापात्रा आदि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है