Deoghar News : आदिवासी शिक्षकों ने की सोहराय पर्व पर छुट्टी देने की मांग, विधायक से सौंपा मांग पत्र

आदिवासी समाज के शिक्षकों ने विधायक सुरेश पासवान को आवेदन देकर सोहराय पर्व के दौरान छुट्टी दिलाने का मांग की. इस दौरान शिक्षकों ने देवघर प्रखंड के पुनासी गांव स्थित विधायक के आवास में पहुंच कर मांग पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 7:20 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : आदिवासी समाज के शिक्षकों ने विधायक सुरेश पासवान को आवेदन देकर सोहराय पर्व के दौरान छुट्टी दिलाने का मांग की. इस दौरान शिक्षकों ने देवघर प्रखंड के पुनासी गांव स्थित विधायक के आवास में पहुंच कर मांग पत्र सौंपा. शिक्षक सुशन चंद्र हांसदा, चुड़का बेसरा, किशोर हेंब्रम, रामा हांसदा, मनोज हेंब्रम, बसंत लाल सोरेन, भीमसेन हांसदा, सोनामन हेंब्रम, सुशील हेंब्रम, रामलाल टुडू, अरुणा किस्कू, एरिक मुर्मू ने कहा कि संताल परगना के आदिवासी संथालों का सोहराय/वंदना मुख्य पर्व है. जो हरेक वर्ष नौ जनवरी से 13 जनवरी तक पांच दिनों तक बनाया जाता है. हम सभी शिक्षकों को सोहराय की छुट्टी उक्त तिथि से नहीं रहने के कारण परिवारों के साथ पर्व नहीं मना पा रहे हैं. हमारी मांग है कि देवघर जिले के देवघर, मोहनपुर, देवीपुर प्रखंड तथा अन्य सभी आदिवासी सरकारी व अर्द्धसरकारी शिक्षकों को उक्त तिथि से छुट्टी दिलायी जाये, ताकि हम सभी शिक्षक अपने परिवार के साथ पर्व मना सकें. वहीं विधायक ने सभी को आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version