छात्रा से छेड़खानी के आरोपों की जांच कर कार्रवाई की मांग

खिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को मोहनपुर हाट में एक विशेष बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:32 PM

खिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने की बैठक, थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन प्रतिनिधि, मोहनपुर. अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को मोहनपुर हाट में एक विशेष बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर शिक्षक छेड़छाड़ के आरोपों और इसके बाद ग्रामीणों तथा अन्य शिक्षकों द्वारा शिक्षक की पिटाई के मामले को गंभीरता से उठाया गया. इस संदर्भ में छह महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करते हुए थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार को जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग का आवेदन सौंपा गया. आवेदन में बताया गया कि विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान सहायक शिक्षिका द्वारा शिक्षक के चेहरे पर थप्पड़ मारा गया, इसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने शिक्षक को झाड़ू से पीटते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें छेड़छाड़ की घटना की सत्यता की जांच करने और दोषी प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गयी है. इसके अलावा, कार्य अवधि के दौरान विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट में विद्यालय के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच कर, जिम्मेदार लोगों को तुरंत हटाने की मांग की गयी है. इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर शिक्षक के साथ मारपीट के वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने, भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विद्यालय में महिला सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की मांग भी रखी गयी है. बैठक में ज़िला परिषद सदस्य गीता मंडल, जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी, उपाध्यक्ष चमेली देवी, चंपा सिंह, रेखा देवी, राखी देवी, सुदामा देवी, पिंकी कुमारी आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version