11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सूत्री मांगों को लेकर आप और हम ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों व दवाओं की समुचित व्यवस्था कराने की मांग

मधुपुर. आप और हम जन संगठन के सदस्यों ने बुधवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर एसडीओ राजीव कुमार एक ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से बताया कि मधुपुर शहरी क्षेत्र में पेयजल, बिजली, सफाई, यातायात व्यवस्था समेत स्टेशन रोड व सिविल कोर्ट स्थित आंबेडकर चौक के पास छोटी-बड़ी वाहनों का जमावड़ा के कारण राहगीरों की परेशानी को देखते हुए उन्हें हटाने की मांग की. वर्षों से लंबित पड़े फ्लाई ओवर का निर्माण कराने, टोटो का परिचालन यातायात अधिनियम के तहत कराने तथा तीव्र गति से वाहनों के परिचालन व नाबालिगों द्वारा परिचालन पर शक्ति से रोक लगाने व कार्यवाही करने, प्रतिबंधित डीजे बजाने पर शक्ति से कार्यवाही करने, विद्यार्थियों से संबंधित प्रमाण पत्र समय पर निर्गत कराने, सूचना अधिनियम के तहत बिना विलंब किये अतिशीघ्र सूचना उपलब्ध कराने व सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों व दवाओं की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की. मौके पर संगठन के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद, जयरंजन अम्बष्ठ, मो अरशद, अंसार अली, मंजूर आलम, नसीम राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें