देवघर : मंत्री आलमगीर से जियाडा में क्षेत्रीय निदेशक की नियुक्ति की मांग

देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने मंत्री को उद्यमियों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र की 81 उद्यमियों को चार साल पहले जमीन आवंटित किया गया था, लेकिन अब तक जमीन का पोजिशन नहीं मिल पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 9:18 AM
an image

देवघर : रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम दिल्ली से लौटने के क्रम में देवघर पहुंचे. सर्किट हाउस में मंत्री आलमगीर से देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केशरी ने मुलाकात कर जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया. श्री केशरी ने मंत्री से जियाडा में क्षेत्रीय निदेशक की नियुक्ति के लिए पहल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने से जियाडा में क्षेत्रीय निदेशक का पद खाली रहने से उद्यमियों को प्लॉट का पोजिशन नहीं मिल रहा है. साथ सभी विभागीय प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. श्री केशरी ने मंत्री को उद्यमियों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र की 81 उद्यमियों को चार साल पहले जमीन आवंटित किया गया था, लेकिन अब तक जमीन का पोजिशन नहीं मिल पाया है. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, चेंबर के सचिव विजय कौशिक, उपाध्यक्ष शिव सर्राफ, कोषाध्यक्ष पंकज मोदी, नीतीश आदि थे.

आज श्याम प्रभु को अर्पित किया जायेगा निशान

श्याम भक्तों के द्वारा साल के पहले दिन सोमवार को धोबी टोला स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण संघ से 111 की संख्या में निशान की पूजा व आरती कर निशान यात्रा निकाली जायेगी. इस दौरान नगर भ्रमण करते हुए भक्त श्री श्याम मंदिर पहुंचेंगे. यहां श्याम कीर्तन मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वार भव्य स्वागत किया जायेगा. संयोजक सुनील अग्रवाल व मनोज झांझरिया ने बताया कि निशान यात्रा में करीब तीन सौ की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहेंगे.

Also Read: देवघर : कृषि मंत्री ने किया धान क्रय केंद्र का उद्घाटन

Exit mobile version