राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की मांग, विभागों में 52 फीसदी मिले हिस्सेदारी

ओबीसी समुदाय की मांग है कि उसकी जनसंख्या के अनुपात में सेना के उच्च पदों, सड़क, भवन निर्माण के ठेकों,सप्लाई,डीलरशिप, माइनिंग, उत्पाद विभाग,आउटसोर्सिंग जॉब, परिवहन,पार्किंग, मीडिया,यूनिवर्सिटी, लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद, इत्यादि में हिस्सा मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2023 9:38 AM

देवघर : राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा प्रदेश में जाति सर्वेक्षण करने और 52 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग को लेकर रथ यात्रा निकलेगी. यह राज्य के सभी 263 प्रखंड मुख्यालयों में पहुंचेगी. इसकी शुरुआत दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगी. यह बात मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने अपने संथाल परगना के दौरे के क्रम में देवघर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि मोर्चा ने जातीय जनगणना कराने एवं ओबीसी की 52 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए लगातार आंदोलन किया है. अब राष्ट्रीय स्तर पर भी यह मांग उठ रही है.


ओबीसी समुदाय की ये है मांग

ओबीसी समुदाय को उसकी जनसंख्या के अनुपात में सेना के उच्च पदों, सड़क, भवन निर्माण के ठेकों,सप्लाई,डीलरशिप, माइनिंग, उत्पाद विभाग,आउटसोर्सिंग जॉब, परिवहन,पार्किंग, मीडिया,यूनिवर्सिटी, लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद, इत्यादि में हिस्सा मिले, तब ही सामाजिक न्याय मिल पायेगा. इस अवसर पर नंदलाल पंडित ने कहा कि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा बहुत ही मजबूती से ओबीसी समुदाय की हक की लड़ाई लड़ रही है. जिले के ओबीसी समुदाय रथयात्रा का स्वागत करेगी. देवघर में प्रेस वार्ता प्रदेश महासचिव आरके कुशवाहा, धर्मवीर रावत, शंभू यादव, मंजय कुमार यादव, प्रकाश यादव, राजेश कुमार मंडल, संजीव कुमार, रितेश कुमार भगत, जितेंद्र कुमार यादव, संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार मंडल, शैलेंद्र कुमार मंडल,चंदन कुमार, उमेश कुमार, चंदन यादव, जय कुमार वर्मा, अमित चंद्रवंशी, रंजन कुमार, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

Also Read: देवघर एम्स में दिसंबर से शुरू हो सकती है इमरजेंसी सेवा

Next Article

Exit mobile version