पालोजोरी. थाना क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्तर प्रदेश के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर इस्लाम धर्म और मुस्लिमों के प्रति विवादित बयान देने को लेकर नाराजगी जतायी है. मुस्लिम समुदाय से जुड़े दर्जनों लोगों ने सोमवार को मदरसा नदाउल इस्लाम बांधडीह के सचिव अब्दुल रहीम की अगुवाई में नरसिंहानंद के बयानों पर आक्रोश जताया और बीडीओ अमीर हमजा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. लोगों ने कहा कि नरसिंहानंद और उसके शिष्यों पर एनएसए लगाया जाना चाहिए, जो लगातार इस्लाम धर्म के हजरत मोहम्मद साहब व मुस्लिम धर्म के अन्य खलीफाओं के खिलाफ विवादित बयान देकर कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. ज्ञापन में यति नरसिंहानंद व उसके शिष्य छोटा नरसिंहानंद अनिल यादव, नरसिंहानंद गिरी, निर्धरन, राम स्वरूप व अनुयायियों को अविलंब गिरफ्तार करने व कड़ी कार्रवाई की मांग करने की मांग की गयी है. बीडीओ के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे आवेदन में 200 से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर हैं. ज्ञापन सौंपने के लिए अब्दुल रहीम, सफीउल्लाह, नसीब अंसारी, मनाऊल अंसारी, सिकंदर अली, सफीक अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. * मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन * यति नरसिंहानंद सरस्वती व उनके शिष्यों पर एनएसए लगाने की मांग की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है