रेलवे समपार फाटक की मांग को लेकर जीएम को सौंपा ज्ञापन
सबैजोर पथरिया स्थल पर समपार बनाने की मांग
मधुपुर. ग्राम विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने स्टेशन परिसर में शुक्रवार को सबैजोर-पथरिया स्थल पर रेलवे समपार फाटक व भूतल रास्ता की मांग को लेकर पूर्व रेलवे हावड़ा महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि मधुपुर-गिरिडीह रेलवे लाइन विस्तारीकरण होने का कार्य प्रगति पर है. पर ग्राम सबैजोर व पथरिया के बीच कोई उचित समपार फाटक या भूतल रास्ता नहीं रहने के कारण 12 गांव के 25 हजार आबादी के ग्रामीणों व किसानों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन की लिखित मांग भी की गयी है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वर्णित स्थल के पास पोल संख्या 5/4 व 5/6 के मध्य न्यू रेलवे स्टेशन का निर्माण होने से हम ग्रामीणों का आवागमन का रास्ता बंद होने की संभावना है. जिसका वैकल्पिक व्यवस्था होना आवश्यक है. हम सभी ग्रामवासी रेलवे के विकास की सराहना करते हैं किंतु हमारी सुलभता को नजर अंदाज किया जाना न्याय संगत नहीं है. ग्रामीणों में निराशा व आक्रोश नही बने इसके लिये आवश्यक कार्रवाई करें. मौके पर समिति के अध्यक्ष सह जिप सदस्य फारुक अंसारी, सचिव सदरे आलम, कोषाध्यक्ष मोहन यादव, महमूद शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है