डांडिया में अश्लील प्रदर्शन पर अंकुश लगाने की मांग, भाजयुमो ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे समेत अन्य ने शुक्रवार को एसडीओ से मिलकर डांडिया में अश्लील प्रदर्शन पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ वर्षों से व्यावसायिक तथा विकृत मानसिकता के लोगों ने डांडिया को एक नाइट इवेंट बना दिया है. इसकी आड़ में फूहड़ और अश्लील पहनावे को बढ़ावा देते हैं. इससे करोड़ों सनातनियों की भावनाएं आहत हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 8:17 PM
an image

संवाददाता, देवघर भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे समेत अन्य ने शुक्रवार को एसडीओ से मिलकर डांडिया में अश्लील प्रदर्शन पर अंकुश लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ वर्षों से व्यावसायिक तथा विकृत मानसिकता के लोगों ने डांडिया को एक नाइट इवेंट बना दिया है. इसकी आड़ में फूहड़ और अश्लील पहनावे को बढ़ावा देते हैं. इससे करोड़ों सनातनियों की भावनाएं आहत हो रही है. भाजयुमो ऐसे आयोजनों पर अंकुश लगाने की मांग करती है. उनकी मांगों में सभी प्रतिभागियों का प्रवेश के लिए आधार आइडी अनिवार्य हो, डांडिया शुरू होने से पूर्व आयोजन स्थल पर हिंदू रीति-रिवाज से माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाये, डांडिया आयोजन में गैर सनातनियों, नशेड़ियों एवं असामाजिक तत्वों का प्रवेश निषेध हो, कार्यक्रम में अश्लील नृत्य एवं फूहड़ गाने का प्रयोग न हो, सिर्फ मां भगवती की भक्ति गीत ही बजाये जायें आदि शामिल हैं. मौके पर मनोज मिश्रा, प्रभाकर शांडिल्य, अभय सिंह, सौरभ पाठक, राहुल पाठक, देवाशीष कुमार, लखन मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version