22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलदाहा गांव से शराब की दुकान हटाने की मांग, आक्रोशित ग्रामीणों ने की नारेबाजी

चितरा की खागा पंचायत स्थित सलदाहा में संचालित शराब दुकान हटाने की मांग ग्रामीणों ने तेज कर दी है. ग्रामीणों ने डीसी व आबकारी विभाग को आवेदन देकर शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है.

चितरा . कोलियरी क्षेत्र की खागा पंचायत स्थित सलदाहा गांव में चल रही सरकारी शराब दुकान को हटाने की मांग ग्रामीणों ने तेज कर दी है. शराब दुकान गांव से हटाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर उपायुक्त, आबकारी विभाग व खागा थाने में भी आवेदन दिया है. इस संबंध में ग्रामीण राकेश राय, उत्पल राय, संतोष राय, श्यामल राय, उत्तम राय, निर्मल राय, मधु रजवार, शीतल मंडल, श्वेत कमल राय, उज्जवल राय, कालीचरण बाउरी समेत अन्य ने कहा कि सालदाहा गांव में विदेशी शराब की दुकान संचालित की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि शराब बेचने की निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक शराब बेची जाती है, जिससे देर रात तक शराबियों का जमावड़ा गांव में लगा रहता है. कहा कि देर तक गांव में जमावड़ा लगा रहने से महिलाएं डर के माहौल में रहती हैं. कहा कि महिलाओं को यह डर रहता है कि कंहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाये. ग्रामीणों ने कहा कि शराब पीकर लोग गाली-गलौज भी करते रहते हैं, जिससे हम ग्रामीणों का जीना दुर्भर हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि लोग शराब पीकर गांव के खेत खलिहानों में ही बोतल फोड़ देते हैं. और देर रात तक हो-हल्ला करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. इसका दुष्प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा है. उन्होंने सामूहिक रूप से शराब दुकान गांव से हटाने की मांग की है. जिससे गांव में अमन चैन का माहौल बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें