चितरा में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप
रोड कंस्ट्रक्शन मानक के अनुरूप करने की मांग की
चितरा. चितरा के टेढ़ी मोड़ से दुलदुली मोड़ तक पीडब्ल्यूडी पथ की मरम्मत कार्य के बाद रोड के ड्रेसिंग कार्य में अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करने की मांग की. बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य के बाद सड़क किनारे मिट्टी ड्रेसिंग का कार्य सड़क किनारे की मिट्टी से ही किया जा रहा है. इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने अनियमितता का बरतने का आरोप लगाया है. चितरा के कटहरा गांव के समीप सड़क किनारे जेसीबी द्वारा ड्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में पलमा व कटहरा गांव के ग्रामीण विकास सिंह, उत्तम सिंह, जयराम राय, राकेश राय, संतोष राय आदि ने कहा कि सड़क किनारे ड्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है. इसमें संवेदक द्वारा जेसीबी के माध्यम सड़क किनारे की मिट्टी से ड्रेसिंग काम किया जा रहा है, जिससे सड़क किनारे की मिट्टी उठाने से अगल-बगल गड्डा हो रहा है. इससे लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. कहा कि दूसरे जगह से मिट्टी लाकर ड्रेसिंग किया जाना था. लेकिन संवेदक पैसे बचाने के लिए सड़क किनारे की ही मिट्टी उठाकर लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस अनियमितता पर विभागीय अधिकारियों से जांच करने व मानक के अनुरूप कार्य कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है