भाकपा का अंचल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन 25 को
चितरा स्थित यूनियन कार्यालय में रविवार को अंचल कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कुमारी सजनी किस्कू ने की. इस दौरान सारठ व पालोजोरी के कार्यकर्ता
चितरा. चितरा स्थित यूनियन कार्यालय में रविवार को अंचल कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कुमारी सजनी किस्कू ने की. इस दौरान सारठ व पालोजोरी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 फरवरी को बाबूपुर, 14 को जमुआ व 20 फरवरी को रांगामटिया में शाखा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ 25 फरवरी को प्रखंड में भ्रष्टाचार अबुआ आवास, मईंया सम्मान योजना, विस्थापन, पुनर्वास, बिजली व अन्य मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कोल ने बीते दिन राज्य परिषद की बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कहा कि 15 फरवरी से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पार्टी क्लास का आयोजन रांची में किया जायेगा. वहीं, 23 मार्च को शहीद सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस मनाया जायेगा. इसके पूर्व 10 मार्च को जन जागरण अभियान चलाया जायेगा. साथ ही 24 मार्च को आदिवासी महासभा एवं दलित अधिकार मंच के बैनर तले झारखंड विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन होगा. पुराने सदस्यों का नवीनीकरण और नये सदस्यों को पार्टी में जोड़ने का काम किया जायेगा. मौके पर भाकपा नेता होपना मरांडी, मनोज कोल, मोतीलाल मुर्मू, पवन कोल, कृष्णा मरांडी, बलराम यादव आदि मौजूद थे. —————- यूनियन कार्यालय में भाकपा अंचल कमेटी की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है