सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने सीएम का पुतला फूंका
मधुपुर के गांधी चौक पर किया प्रदर्शन
मधुपुर. जेएसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजयुमो की ओर से गांधी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान भाजयुमो, भाजपा नगर इकाई समेत विभिन्न मंच मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने विरोध प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच की मांग की. यह प्रदर्शन झारखंड सरकार द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के विरोध में था. सीजीएल परीक्षा में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए सरकार की भूमिका पर सवाल उठाये. भाजयुमो नगर अध्यक्ष विक्की भारद्वाज ने सरकार पर युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है. कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. पर अब तक कोई भी परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित नहीं की जा सकी है. जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. अभी भी अदालत में लंबित है और सरकार ने परिणाम घोषित कर दिया है, जिससे हजारों छात्रों के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है. झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य के मूलवासी और आदिवासी युवाओं की अनदेखी करते हुए बाहरी उम्मीदवारों और राजनीतिक संबंधों वाले व्यक्तियों को नौकरी दी है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि यह सरकार केवल वादों की राजनीति करती है और युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ करती है. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रवि रवानी, भाजपा नेता अशोक गोंड, अमिताभ गुप्ता, सत्यम कुमार, दिलीप यादव, सूरज कुमार, मुरारी कर्ण, विनोद यादव, राजीव पौद्दार, सरोज साह, ओम मंडल, संजय रवानी, कुंदन कुमार, मिंटू कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है