चौकीदार नियुक्ति परीक्षा सूची में नाम नहीं होने से अभ्यर्थियों में रोष
चितरा के भवानीपुर गांव में किया प्रदर्शन
चितरा. चौकीदार संवर्ग में सीधी नियुक्ति परीक्षा सूची में नाम नहीं रहने से चितरा स्थित भवानीपुर गांव के अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है. इस संबंध में भवानीपुर गांव के मनोज कुमार रजक, जगन्नाथ रजक व कुंदन कुमार राय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चौकीदार संवर्ग में सीधी नियुक्ति परीक्षा में हम सभी का नाम यह बताकर रद्द दिया गया कि हम सभी अभ्यर्थी बीट ग्राम में नहीं आते हैं. जबकि हम सभी चितरा थाना के भवानीपुर गांव के स्थायी निवासी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी ने सुधार के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर जिला उपायुक्त कार्यालय के नोटिफिकेशन में क्रमांक संख्या 53 के बीट संख्या 07/03 रिक्त बीट के ग्राम का नाम भवानीपुर दर्शाया गया है. इतना ही नहीं हम सभी ने चौकीदार नियुक्ति आवेदन बिना त्रुटि के भरा था. साथ ही कहा कि क्रमांक संख्या 85 अभ्यर्थी मनोज कुमार रजक, क्रमांक संख्या 89 अभ्यर्थी जगन्नाथ रजक, क्रमांक संख्या 88 के अभ्यर्थी कुंदन कुमार राय का नाम रिजेक्ट लिस्ट प्रखंड सारठ में डाल दिया गया. जिससे हम बेरोजगार युवक काफी परेशान हैं. इसमें अगर सुधार नहीं किया गया तो, वे लोग हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है