28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में डेंगू व चिकुनगुनिया का बढ़ा प्रकोप, नगर निगम में नहीं है फॉगिंग की व्यवस्था, कई वार्डों ने की शिकायत

नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि देवघर में डेंगू मरीज मिलते ही निगम कार्यालय में शिकायत के लिए 9508112201 नंबर जारी किया गया है. शिकायत मिलते ही 24 घंटे के अंदर कर्मी पहुंच रहे हैं.

देवघर जिले में डेंगू व चिकुनगुनिया के मरीज मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है. नगर निगम की ओर से टोटो से शहरी क्षेत्रों में हर दिन तीन वार्डों में फॉगिंग की जा रही है. इसके लिए ड्राइवर, हेल्पर व केमिकल देने के लिए कर्मियों को नियुक्त किया गया है. मगर, देवघर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लोग इसे खानापूर्ति बताते हुए इसकी शिकायतें कर रहे हैं.

क्या कहते हैं लोग

निगम की फॉगिंग गाड़ी जसीडीह मुख्य मार्ग से फॉगिंग करते हुए जसीडीह बाजार तक जाती है. संथाली में अभी तक फॉगिंग गाड़ी को नहीं देखे हैं. डेंगू के मरीज मिलने के बाद डर लगा रहता है.

-प्रदीप राम, संथाली, वार्ड नं 1

छह महीने पहले गाड़ी आयी थी. इसके बाद से अपने शहर में अभी तक फॉगिंग गाड़ी नहीं देखे हैं. डेंगू मरीज मिलने के बाद फॉगिंग की अभी जरूरत है. निगम की ओर से बाघमारा को उपेक्षित किया जा रहा है.

-महेंद्र दास, बाघमारा, वार्ड नं 2

मानसरोवर मख्य रोड से फॉगिंग होकर चली जाती है. श्रृंगारी गली में गाड़ी नहीं आ रही है. इस गली से मंदिर की दूरी 100 मीटर है. इधर, सालों-भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

-हीरा लाल शृंगारी, श्रृंगारी गली, वार्ड नं 18

टावर से बाबा मंदिर जाने की सबसे पुरानी सड़क भोला पंडा चार भाई लेन है. रात-दिन भक्तों का आवागमन होता है. इस गली में कभी-कभी फॉगिंग गाड़ी आती है. डेंगू से बचाव के लिए प्रतिदिन फॉगिंग होनी चाहिए.

-पंकज झा, भोला पंडा चार भाई लेन, वार्ड नं 19

हरिहरबाड़ी कॉलोनी शिवगंगा से सटी हुई है. नगरपालिका ने कॉलोनी बसायी है. यहां नियमित रूप से सफाई व फॉगिंग नहीं हो रही है. डेंगू के मरीज मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों में भय है. निगम को प्रतिदिन फॉगिंग कराना चाहिए.

-राहुल झा, हरिहर बाड़ी कॉलोनी, वार्ड नं 21

भादो मेले में रात-दिन भक्तों का आवागमन होता है. बाबा की पूजा करने के बाद बैद्यनाथ लेन से निकल कर जसीडीह जाने के लिए गाड़ी करते हैं. इस गली में कभी-कभी शाम को कुछ देर के लिए फॉगिंग होती है. इसे प्रतिदिन करने से लाभ होगा.

-हंसा कुमारी, चांदनी चौक निकट, वार्ड नं 23

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि देवघर में डेंगू मरीज मिलते ही नगर निगम की ओर से वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार की देखरेख में प्रतिदिन ई-रिक्शा से फॉगिंग करायी जा रही है. भीड़ वाले प्रमुख 36 स्थानों में प्रतिदिन फॉगिंग किया जा रहा है. नंद किशोर नरौने एवं सुमन कुमार सिंह को ई रिक्शा ड्राइवर, केमिकल देने के लिए सहायक सफाई निरीक्षक श्याम सुंदर राव को नियुक्त किया गया है. निगम कार्यालय में शिकायत के लिए 9508112201 नंबर जारी किया गया है. शिकायत मिलते ही 24 घंटे के अंदर कर्मी पहुंच रहे हैं. गली के लोगों से रजिस्टर में हस्ताक्षर व मोबाइल नंबर लिये जा रहे हैं.

Also Read: देवघर : डेंगू जांच बना निजी क्लिनिकों की कमाई का नया जरिया, 3 महीने में मिले 38 मरीज, आमदनी साढ़े 4 करोड़ पार

डेंगू के 16 संभावित मरीजों का लिया गया सैंपल

गौरतलब है कि जिले में बुधवार को 16 संभावित डेंगू चिकनगुनिया के रोगियों की सूचना निजी चिकित्सकों और अस्पतालों की ओर से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के टीम ने सभी संदिग्धों के घर पहुंच कर सभी का ब्लड सैंपल लिया गया है. उन्हें जांच के लिए भेजा जायेगा. इसकी जानकारी जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें