देवघर : देवघर जिले में मंगलवार को 14 नये संभावित डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों की पहचान हुई है. इसमें देवघर जिले के नौ व्यक्ति हैं, जबकि पांच अन्य जिला व राज्य के हैं. यह जानकारी जिला वीवीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि देवघर जिले के नौ संभावित मरीजों में शहरी क्षेत्र के छह, जसीडीह के दो और एक पालोजोरी के है. वहीं अन्य जिला व राज्य के पांच संदिग्ध मरीज में मधुबनी का एक, जमुई का तीन और गिरिडीह का एक है. इसमें 10 लोगों को सैंपल कलेक्शन करा लिया है.
देवघर सदर अस्पताल में खराब पड़ी एलाइजा रीडर मशीन को कंपनी की ओर से मंगलवार को बदल दिया गया. कंपनी के कर्मियों की ओर से मशीन को बदलने के बाद देर शाम तक इंस्टॉलेशन का काम चला, इसके बाद शाम को आठ संभावित डेंगू मरीज के सैंपल की जांच की गयी. हालांकि देर शाम तक इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आयी थी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि मशीन को बदल कर इंस्टॉल कर दिया गया है. सैंपल की जांच की जा रही है. कल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
देवघर सदर अस्पताल के सभागार में चल रहे पांच दिवसीय अस्थायी फैमिली प्लानिंग संबंधी प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया. समापन के पूर्व प्रशिक्षण ले रहे सभी एएनएम व जीएनएम का टेस्ट भी लिया गया. इस दौरान प्रशिक्षक सरला सिन्हा और अलका कुमारी ने जिला भर की 12 एएनएम और जीएनएम को अस्थायी रूप से परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि 12 प्रकार के स्थायी व अस्थायी संसाधन से परिवार नियोजन किया जा सकता है. अस्थायी रूप से परिवार नियोजन में कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, माला एन सहित अन्य शामिल हैं.
Also Read: देवघर डीसी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ की बैठक, सहयोग करने का किया आह्वान