देवघर : सड़क हादसे में नालंदा के इंजीनियर की मौत, चालक समेत दो घायल

गैस कटर मशीन से स्कॉर्पियो का दरवाजा काटकर अजय कुमार व अरविंद कुमार को निकाला गया, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. उनकी हालत गंभीर देखकर अरविंद को रिम्स ले जाया जा रहा था

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2024 6:19 AM

मोहनपुर : देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के खडगडीहा गांव के पास बुधवार की अहले सुबह 4.15 मिनट पर दुमका के तरफ से आ रहा वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. घटना में वाहन सवार नालंदा के रहने वाले इंजीनियर अरविंद कुमार की मौत हो गयी, जबकि उनके दो और इंजीनियर साथी अजय कुमार व संतोष कुमार का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि, तीनों बासुकिनाथ से पूजा कर लौट रहे थे, तभी उनका वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वाहन सड़क किनारे पुल के गड्ढे में जा गिरा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसके दरवाजे लॉक हो गये.

आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सदल-बल पहुंचे मोहनपुर थाना प्रेम प्रदीप वाहन में फंसे तीनों लोगों को निकालने में जुट गये. गैस कटर मशीन से स्कॉर्पियो का दरवाजा काटकर अजय कुमार व अरविंद कुमार को निकाला गया, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. उनकी हालत गंभीर देखकर अरविंद को रिम्स ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया, जबकि अजय कुमार को इलाज के लिए पटना भेजा गया. वहीं, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद एक ट्रैक्टर से वाहन के दरवाजे को खींचकर इसमें फंसे संतोष कुमार को बाहर निकाला गया. गाड़ी चला रहे संतोष काे देवघर के अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

Also Read: देवघर सड़क हादसा: पुलिस पर हमले में 150 से अधिक पर FIR, 4 गिरफ्तार, ऐसे हो रही है उपद्रवियों की पहचान

Next Article

Exit mobile version