देवघर : बंदियों को उनके परिजन व नजदीकी लोगों द्वारा सूखा राशन पहुंचाया जाता है. कोविड काल में जेल के अंदर बंद किसी भी बंदी के लिए बाहर से बना हुआ खाद्य पदार्थ नहीं भेजना है. बावजूद इसके नियमों को ताक में रखते हुए उक्त तिथि को हत्यारोपी बंदी सिकंदर खान के लिए सूखा राशन के साथ बिरयानी भेजी जा रही थी.
मामला सार्वजनिक होने पर प्रभारी जेल अधीक्षक, दुमका जेल सुपरिटेंडेंट के अलावा खुफिया विभाग की टीम ने सेंट्रल जेल पहुंच कर मामले की तहकीकात की थी. दुमका जेल सुपरिटेंडेंट 14 जनवरी की शाम लगभग 5.01 बजे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गये थे. ममाले में प्रभारी जेल अधीक्षक परमेश्वर मुंडा ने दो कक्षपाल, एक सहायक जेलर व एक होमगार्ड से शोकॉज कर 24 घंटे में जवाब मांगा था. मामले को लेकर प्रभारी जेल अधीक्षक को कई बार फोन किया गया, पर उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया.
Also Read: Deoghar News : साइबर अपराधियों के पक्ष में सारठ विधायक रणधीर सिंह का वीडियो वायरल
बंदियों को उनके परिजन व नजदीकी लोगों द्वारा सूखा राशन पहुंचाया जाता है. कोविड काल में जेल के अंदर बंद किसी भी बंदी के लिए बाहर से बना हुआ खाद्य पदार्थ नहीं भेजना है. बावजूद इसके नियमों को ताक में रखते हुए उक्त तिथि को हत्यारोपी बंदी सिकंदर खान के लिए सूखा राशन के साथ बिरयानी भेजी जा रही थी.
मामला सार्वजनिक होने पर प्रभारी जेल अधीक्षक, दुमका जेल सुपरिटेंडेंट के अलावा खुफिया विभाग की टीम ने सेंट्रल जेल पहुंच कर मामले की तहकीकात की थी. दुमका जेल सुपरिटेंडेंट 14 जनवरी की शाम लगभग 5.01 बजे के आसपास के सीसीटीवी फुटेज अपने साथ ले गये थे. ममाले में प्रभारी जेल अधीक्षक परमेश्वर मुंडा ने दो कक्षपाल, एक सहायक जेलर व एक होमगार्ड से शोकॉज कर 24 घंटे में जवाब मांगा था. मामले को लेकर प्रभारी जेल अधीक्षक को कई बार फोन किया गया, पर उन्होंने कॉल रिसिव नहीं किया.
Posted By : sameer oraon