ट्रेडिंग में मुनाफे का सौदा पड़ा महंगा, अधिवक्ता के पुत्र से 18 लाख की ठगी

देवघर के एक अधिवक्ता के बेटे को ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 18 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. पीड़ित ने घटना को लेकर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 1:22 AM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परिवहन कार्यालय के पीछे स्थित शिशु निकेतन रोड निवासी एक अधिवक्ता के पुत्र से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग शिक्षा व व्यापार के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. चंदन कुमार की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

जनवरी महीने में व्हाट्सएप ग्रुप से टैग कर बताया फायदे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी महीने में किसी ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग शिक्षा के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप में टैग किया, जिसमें शेयरों से होने वाले आय लाभ का ध्यान उन्होंने नहीं रखा. व्हाट्सएप ग्रुप से उनमें से कुछ ने उनके नंबर पर व्यक्तिगत व्हाट्सएप संदेश भेजना शुरू कर दिया. लाभ प्राप्त करने के लिए सभी माध्यमों से जुड़ने और निवेश करने के लिए प्रेरित करने लगे. अधिक मुनाफे का झांसा देकर लाख में निवेश करने के लिए मना लिया. ज्यादा फंड न होने की असमर्थता दिखाने पर कम राशि के साथ निवेश करने का आग्रह किया. कुछ राशि फरवरी से मार्च महीने में निवेश किया, जिसमें मुनाफा भी दिखाया गया.

18 लाख की रियायती दर पर एक कंपनी का आइपीओ खरीदने दिया झांसा

उनलोगों ने संस्थागत तौर पर एक कंपनी के लिये उन्हें रियायती दर पर करीब 18 लाख रुपये का नया आइपीओ खरीदने का झांसा देते हुए उन्हें समझाया कि इसमें आसानी से 25 लाख रुपये का लाभ होगा. उनलोगों के झांसे में आकर अलग-अलग अकाउंट में शिकायतकर्ता ने पूरी राशि ट्रांसफर कर दी. लाभ मांगने पर वे लोग उनके साथ टाल-मटोल करने लगे. इससे उन्हें ठगी का अहसास होने लगा. पैसा वापस मांगने पर उनलोगों ने आठ लाख रुपये फाइन जमा करने को कहा. इससे एहसास हुआ कि वह जालसाज नेटवर्क घोटाले में फंस गये हैं. सभी मोबाइल नंबर सहित पैसे ट्रांसफर करने के डिटेल्स साइबर थाना में उपलब्ध कराते हुए चंदन ने कार्रवाई की मांग की है. आरोपितों की कथित कंपनी एसएसजी (स्टेट स्ट्रीट ग्लोबल एडवाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के बेंगलुरु का दिया गया पता व वेबसाइट नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. साइबर थाना प्रभारी से शिकायतकर्ता ने ठगी के पैसे वापस कराते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है.

Exit mobile version