देवघर एम्स में दिसंबर से शुरू हो सकती है इमरजेंसी सेवा

पिछले दिनों दिल्ली से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सुधांशु पंत व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर एम्स की स्टैंडिंग फाइनांस कमेटी की ऑनलाइन बैठक की थी. इस बैठक में सांसद डॉ दुबे ने देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा जल्द शुरू करने का निर्देश एम्स प्रबंधन को दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2023 7:19 AM

देवघर एम्स में इमरजेंसी बिल्डिंग तैयार हो चुका है. इमरजेंसी सेवा चालू करने के लिए सारा इक्विपमेंट भी पहुंच चुका है. इसी माह अंतिम सप्ताह तक इमरजेंसी बिल्डिंग को हैंडओवर करने की भी तैयारी है. इसके बाद दिसंबर में किसी दिन इमरजेंसी सेवा चालू हो सकती है. इमरजेंसी सेवा के लिए देवघर एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया भी चल रही है. कई डॉक्टरों का इंटरव्यू भी हो चुका है. पिछले दिनों स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की एक तकनीकी टीम ने इमरजेंसी बिल्डिंग का जायजा भी लिया व इक्विपमेंट इंस्टॉल के लिए कई सुझाव भी दिये. बताया जाता है कि विभाग दिसंबर के पहले सप्ताह तक इक्विपमेंट इंस्टॉल पूरी तरह कर लेने की तैयारी में है.

ऑपरेशन थिएटर में लगाये गये उपकरण : जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी सेवा में किसी भी जरूरी सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर को पूरी तरह से सुसज्जित किया जा रहा है. इमरजेंसी के सभी आधुनिक उपकरणों जैसे मॉनिटर, वेंटिलेटर, नेब्युलाइजर, डिफाइब्रिलेटर का इंस्टॉल किया जायेगा. इमरजेंसी सेवा के लिए ब्लड बायोकैमिस्ट्री, यूरिन टॉक्सिकोलॉजी, कार्डिएक बायोमार्कर, रक्त गैस विश्लेषण, ईसीजी, यूएसजी, एक्स-रे, सीटी स्कैन आदि की 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेगी. लैब के लिए विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्त की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. मंत्रालय द्वारा देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा चालू करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. एम्स में धीरे-धीरे भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.


सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बैठक में दिये थे निर्देश

पिछले दिनों दिल्ली से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सुधांशु पंत व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर एम्स की स्टैंडिंग फाइनांस कमेटी की ऑनलाइन बैठक की थी. इस बैठक में सांसद डॉ दुबे ने देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा जल्द शुरू करने का निर्देश एम्स प्रबंधन को दिया था. सांसद डॉ दुबे द्वारा इमरेंजसी सेवा बहाल करने के लिए नियमित रूप से एम्स प्रबंधन से बात कर मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि एम्स में इमरजेंसी सेवा के जरिये मरीजों की जान बचायी जा सके.

देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि एम्स के इमरजेंसी बिल्डिंग को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है. इमरजेंसी के लिए सभी तरह का इक्विपमेंट एम्स आ चुका है. इमरजेंसी सेवा के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति चल रही है. दिसंबर में इमरजेंसी सेवा चालू करने की योजना है. एम्स प्रबंधन इसके प्रयास में लग गया है.

Also Read: BJP ने सांसद निशिकांत दुबे को दी बड़ी जिम्मेदारी, सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए बनाएंगे जीत की रणनीति

Next Article

Exit mobile version