Loading election data...

देवघर एम्स में अब कैंसर व हृदय रोग की दवाईयां भी होंगी उपलब्ध, अमृत फार्मेसी में मंगवायी गयी की पहली खेप

देवघर एम्स के अस्पताल में अलग-अलग के रोग के नियमित तौर पर मरीजों की भर्ती होने से भी दवाइयां व सर्जिकल आयटम की खपत बढ़ गयी है, इसके लिए अमृत फार्मेसी में दवाइयों का स्टॉक बढ़ा दिया गया है.

By Sameer Oraon | January 19, 2023 1:22 PM

एम्स के अमृत फॉर्मेसी में अब कई जीवन रक्षक के साथ-साथ कई गंभीर रोगों की दवाइयां उपलब्ध हो गयी है. अमृत फार्मेसी में कैंसर व हृदय रोग की दवाइयां आ गयी है. एम्स में एक कैंसर व एक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति के बाद इन दोनों बीमारियों की रोगियों की संख्या बढ़ गयी है, एम्स प्रबंधन की अनुशंसा के बाद कैंसर व हृदय रोग से जुड़ी दवाइयाें की बड़ी खेप अमृत फार्मेसी में मंगवायी गयी है.

इसके साथ ही देवघर एम्स के अस्पताल में अलग-अलग के रोग के नियमित तौर पर मरीजों की भर्ती होने से भी दवाइयां व सर्जिकल आयटम की खपत बढ़ गयी है, इसके लिए अमृत फार्मेसी में दवाइयों का स्टॉक बढ़ा दिया गया है. अमृत फार्मेसी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार रियायत दरों पर मरीजों को दवाइयां देने का प्रावधान है. एम्स के डॉक्टर की सलाह पर ही अमृत फार्मेसी में दवाइयां दी जाती है.

कार्डियोलॉजिस्ट की हुई नियुक्ति

लंबे समय बाद देवघर एम्स में कार्डियो लॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति हुई है. एम्स में डॉ आशीष रंजन की कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में हुई है. डॉ आशीष रंजन एम्स के ओपीडी रुम 13 में प्रत्येक शनिवार को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक मरीजों को देख रहे हैं. डॉ रंजन एम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सेवा दे रहे हैं. रोगी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रंजन से मिलने के लिए देवघर एम्स की वेबसाइट में भी नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version