देवघर एम्स में एमआरआइ टेस्ला-3 की सुविधा शुरू, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

छात्रावास में प्रत्येक मंजिल पर 12 कमरे और 12वीं मंजिल तक प्रत्येक छात्राओं के लिए एक आवास की सुविधा है. 14वीं से 18वीं मंजिल तक प्रत्येक में दो छात्राओं के लिए रहने की व्यवस्था होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2024 7:01 AM
an image

देवीपुर : देवघर एम्स में दिन प्रतिदिन सेवाओं में विस्तार हो रहा है. इसी क्रम में शनिवार को एम्स देवघर में महिला छात्रावास, एमआरआइ (टेस्ला-3) एवं रोगी आहार सेवाओं का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनमुख मंडाविया ने वर्चुअल माध्यम से किया. गर्ल्स हॉस्टल एक ओर जहां छात्राओं को आवास की सुविधा प्रदान करेगी, वहीं एमआरआइ व रोगी आहार सेवाओं की शुरुआत होने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी.

मौके पर एम्स डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल जी-18 बिल्डिंग में है. 192 कमरोंवाली इस बिल्डिंग में 262 छात्राओं के लिए आवास उपलब्ध है. छात्रावास में प्रत्येक मंजिल पर 12 कमरे और 12वीं मंजिल तक प्रत्येक छात्राओं के लिए एक आवास की सुविधा है. 14वीं से 18वीं मंजिल तक प्रत्येक में दो छात्राओं के लिए रहने की व्यवस्था होगी. 13वीं मंजिल को मनोरंजन सुविधाओं के लिए डिजाइन किया गया है. जिसमें टेबुल टेनिस, टीवी कक्ष इत्यादि है. पहली मंजिल पर एक अलग डाइनिंग हॉल है. वहीं हॉस्टल की निचले तल्ले पर जिम की सुविधा होगी. एमआरआइ (टेस्ला-3) मशीन मानव शरीर की विभिन्न अंगों की चिकित्सीय जांच व उपचार में सहायक होती है.

Also Read: एम्स देवघर में फायर फाइटिंग उपलब्ध कराने के मामले में क्या प्रगति हुई है : हाइकोर्ट

Exit mobile version