15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के Deoghar AIIMS OPD के उद्घाटन में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya, मिलेगा बेहतर इलाज

देवघर एम्स (Deoghar AIIMS) में ओपीडी (OPD) की सेवा के लिए 30 रुपये में रजिस्ट्रेशन होगा. जांच के दौरान मरीजों को दवा दी जाएगी. एक बार रजिस्ट्रेशन कराने पर मरीज सालभर तक इलाज करा सकेंगे. फिलहाल 20 से अधिक रोगों की जांच होगी. रोजाना 200 मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा.

Deoghar AIIMS OPD, देवघर न्यूज : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली से आज मंगलवार को झारखंड के देवघर स्थित एम्स की ओपीडी सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा की धरती पर झारखंड के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा एम्स में मिलेगी. इलाज के लिए उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. एम्स की टीम से उन्होंने कहा कि वे सेवाभाव से काम कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें.

देवघर एम्स में ओपीडी की सेवा के लिए 30 रुपये में रजिस्ट्रेशन होगा. जांच के दौरान मरीजों को दवा दी जाएगी. एक बार रजिस्ट्रेशन कराने पर मरीज सालभर तक इलाज करा सकेंगे. फिलहाल 20 से अधिक रोगों की जांच होगी. रोजाना 200 मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से घोषित देश के 22 एम्स में 13वें एम्स की ओपीडी सेवा देवघर में बुधवार से शुरू हो जायेगी. ओपीडी में सारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा दी जायेगी.

Also Read: Train News : झारखंड के देवघर में टला बड़ा हादसा, मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन

देवघर एम्स में डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर लिया गया है. डॉक्टरों का नाम व विभाग देवघर एम्स के वेबसाइट www.aiimsdeoghar.edu.in में भी है. ओपीडी में जांच, चिकित्सीय परामर्श व दवाइयां मरीजों को दी जायेगी. हर तरह की बीमारी से संबंधित मरीजों को पूरी सलाह दी जायेगी. रोगियों को देश के अन्य एम्स समेत केंद्र सरकार के सरकारी संस्थान में रेफर भी किया जायेगा. डॉक्टरों को अगर लगेगा मरीज दवा से ठीक हो सकते हैं तो उन्हें रियायत दरों पर रैन बसेरा बिल्डिंग में अमृत फॉर्मेसी से दवाइयां दी जायेगी. अलग-अलग दवाइयों में 60 फीसदी तक छूट है.

केवल मरीजों की भर्ती, ऑपरेशन, दुर्घटना केस व इजरजेंसी सेवा अभी चालू नहीं रहेगी. ओपीडी में 15 बेड का डे केयर मरीज की सुविधा होगी. अगर किसी मरीज को अचानक डिहाइड्रेशन जैसी शिकायत हो गयी तो उनका चार-पांच तक बेड में इलाज कर सकते हैं. कोई इंजेक्शन लेने के बाद उन्हें दो-तीन घंटे तक रखा जा सकता है, लेकिन रात की सुविधा इसमें नहीं होगी. कोविड को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 200 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दी जायेगी. सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क 30 रुपया होगा. रजिस्ट्रेशन में एक बुक मिलेगा व जिसमें मरीज के मेडिकल का सारा ब्योरा रहेगा. एक रजिस्ट्रेशन की वैद्यता एक वर्ष तक रहेगी. एक माह के अंदर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू होगी. एक रजिस्ट्रेशन में एक व्यक्ति अधिक से अधिक रोगों का परामर्श ले सकते हैं. जिन 200 मरीजों को रजिस्ट्रेशन होगा, उन सभी को डॉक्टर शाम पांच बजे तक देखेंगे.

Also Read: KBC में Amitabh Bachchan के साथ हॉट सीट पर बैठने वाले रांची के Gyan Raj ने की घोषणा, यहां खुलेगी KBC एकेडमी

ओपीडी में प्रवेश करने से पहले मरीज की स्क्रीनिंग होगी व वैक्सीन का स्टेटस देखा जायेगा. ओपीडी में परामर्श के बाद मरीजों की आवश्यकतानुसार जांच की सुविधा है. अभी बेसिक जांच की सुविधा दी जा रही है. खून, यूरिनल व अन्य बेसिक जांच की सुविधा रहेगी. मरीजों को केंद्र सरकार से निर्धारित बहुत ही रियायत दर पर जांच की सुविधा मिलेगी. तीन-चार माह में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होगी.

पूर्वी भारत में देवघर एम्स में पहला रैन बसेरा बना है. इस रैन बसेरा में मरीज के साथ आने वाले परिजन रात में रुक पायेंगे, उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा. फिलहाल रैन बसेरा में एम्स के छात्रों की लैब की पढ़ाई होगी. छह माह बाद एम्स का अन्य बिल्डिंग हेंडओवर होने के बाद रैन बसेरा से छात्रों का लैब दूसरे भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें