देवघर एम्स के ओपीडी का उदघाटन टला, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह
अपरिहार्य कारणों से इनका उद्घाटन स्थगित किया जाता है. इसकी जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, राज्य के मुख्य सचिव और एम्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को भी दी गयी है. केंद्र से पत्र मिलते ही देवघर एम्स प्रबंधन ने 25 जून की शाम पांच बजे प्रस्तावित अपनी प्रेस कांफ्रेंस स्थगित कर दिया है.
देवघर : देवघर एम्स के ओपीडी का उदघाटन कार्यक्रम स्थागित कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार रात झारखंड के मुख्यमंत्री के सचिव और राज्य के स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख कर इससे संबंधित जानकारी दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इकोनाॅमिक एडवाइजर एन शरण के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि 26 जून को एम्स के ओपीडी और रैन बसेरा का उदघाटन तय था.
अपरिहार्य कारणों से इनका उद्घाटन स्थगित किया जाता है. इसकी जानकारी गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, राज्य के मुख्य सचिव और एम्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को भी दी गयी है. केंद्र से पत्र मिलते ही देवघर एम्स प्रबंधन ने 25 जून की शाम पांच बजे प्रस्तावित अपनी प्रेस कांफ्रेंस स्थगित कर दिया है.
सांसद ने कहा था, हो रही है साजिश :
बताया जाता है कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे को एम्स के ओपीडी के उदघाटन समारोह में शामिल होने से रोकने संबंधी एम्स प्रबंधन को दिये गये निर्देश के बाद केंद्र ने इससे संबंधित कदम उठाया है.
बुधवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा था कि उद्घाटन समारोह में उन्हें शामिल होने से रोकने की साजिश हो रही है. कहा था कि देवघर उपायुक्त ने एम्स प्रबंधन को निर्देश दिया है कि मैं किसी भी हाल में उदघाटन समारोह में न रहूं यह सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा था कि उपायुक्त इसके लिए दबाव बना रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को देने की बात कही थी. बताया जाता है कि बातचीत के दौरान डॉ हर्षबर्धन ने डॉ निशिकांत दुबे से कहा था कि अगर वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे, तो समारोह स्थगित कर दिया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon