झारखंड के देवघर एयरपोर्ट को नागर विमानन निदेशालय से मिला क्लियरेंस, कब शुरू हो रही है विमान सेवा
Jharkhand News: नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने शुरुआत में देवघर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा शुरू करने का क्लियरेंस दिया है. डीजीसीए के क्लियरेंस के अनुसार, देवघर एयरपोर्ट से अभी रात्रि विमान सेवा शुरू नहीं होगी. संसाधन अधिक बढ़ने के बाद ही इंटरनेशनल फ्लाइट व 24 घंटे विमान सेवा शुरू हो पायेगी.
Jharkhand News: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट को नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए), नयी दिल्ली से क्लियरेंस मिल गया है. निदेशालय ने देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा के सभी मानकों पर संतुष्टि जताते हुए मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को रिपोर्ट भेज दी है. अब जल्द निदेशालय से विधिवत रूप से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की देवघर यूनिट को डीजीसीए का लाइसेंस उपलब्ध करा दिया जायेगा.
फिलहाल रात्रि विमान सेवा नहीं होगी शुरू
नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने शुरुआत में देवघर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा शुरू करने का क्लियरेंस दिया है. डीजीसीए के क्लियरेंस के अनुसार, देवघर एयरपोर्ट से अभी रात्रि विमान सेवा शुरू नहीं होगी. संसाधन अधिक बढ़ने के बाद ही इंटरनेशनल फ्लाइट व 24 घंटे विमान सेवा शुरू हो पायेगी.
रनवे से 40 मीटर दूरी पर भूमि का समतलीकरण
पिछले दिनों देवघर एयरपोर्ट के निरीक्षण में आये डीजीसीए के असिस्टेंट डायरेक्टर डीके मंडल, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर अमृत श्रीवास्तव समेत तीन सदस्यीय टीम के निरीक्षण के दौरान दिये गए सुझाव के अनुसार एयरपोर्ट के रनवे से 40 मीटर दूरी पर भूमि को पूरी तरह समतलीकरण कर दिया गया है.
Also Read: भाकपा माओवादी का झारखंड बंद: पुलिस अलर्ट, चला रही सर्च ऑपरेशन, नक्सली बंद का क्या है असर
आपको बता दें कि झारखंड के देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है. एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले पीएमओ के निर्देश पर मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के देवघर यूनिट से देवघर एयरपोर्ट की पूरी तैयारी की वन बाइ वन रिपोर्ट प्राप्त कर ली है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के देवघर यूनिट के अधिकारियों ने मंत्रालय को देवघर एयरपोर्ट की सभी तैयारियों की रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है. इस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का देवघर एयरपोर्ट का दौरा हो सकता है.
प्रधानमंत्री द्वारा देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन द्वारा पीएमओ को देवघर एयरपोर्ट की फाइनल तैयारी की रिपोर्ट भेजे जाने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की तिथि पीएमओ के स्तर से घोषित की जा सकती है.
Posted By : Guru Swarup Mishra