Jharkhand News : दिल्ली से देवघर आने-जाने वाली फ्लाइट की 90 फीसदी टिकट बुक, 24 अगस्त से लगेगा ये किराया
Jharkhand News : श्रावणी मेला के बाद भादो मेला में बाबा बैजनाथ मंदिर में स्पर्श पूजा की शुरुआत को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में बाबा की पूजा-अर्चना करने की इच्छा बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अगले 15 दिनों तक दिल्ली टू देवघर अप डाउन की फ्लाइट की 90 फीसदी सीटें फुल हैं.
Jharkhand News : श्रावणी मेला के बाद भादो मेला में बाबा बैजनाथ मंदिर में स्पर्श पूजा की शुरुआत को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में बाबा की पूजा-अर्चना करने की इच्छा बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अगले 15 दिनों तक दिल्ली टू देवघर अप डाउन की फ्लाइट की 90 फीसदी सीटें फुल हैं. इंडिगो की 180 सीटर वाली दिल्ली से देवघर की अप डाउन फ्लाइट प्रतिदिन है. श्रावणी मेला में शुरुआत में दिल्ली की फ्लाइट में सीटें तो फुल रहीं, लेकिन तीन-चार दिनों के बाद यात्रियों की संख्या में मामूली कमी आ गयी. 180 सीट में 160 तक ही सीटें रिजर्व हो रही थीं. 24 अगस्त से नयी दिल्ली के लिए किराया 4000 रुपये प्रति यात्री है.
शुक्रवार से स्पर्श पूजा की शुरुआत
श्रावणी मेला के बाद भादो मेला में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के ज्योतिर्लिंग में स्पर्श पूजा की शुरुआत होने जा रही है, इसे देखते हुए श्रद्धालुओं में देवघर आने की इच्छा बढ़ गई है. दिल्ली से देवघर व देवघर से वापस दिल्ली की सीटें अगले 15 दिनों तक 90 फ़ीसदी तक बुक बतायी जा रही है. कुल 180 सीटर में 165 से लेकर 170 तक रिजर्व है. इसके साथ ही डिमांड अधिक देखते हुए देवघर टू दिल्ली अप डाउन फ्लाइट का किराया भी अगले 20 अगस्त तक बढ़ गया है. लेकिन 24 अगस्त से किराये में फिर कमी आ गयी है. 24 अगस्त से नयी दिल्ली के लिए किराया 4000 रुपया प्रति यात्री है.
पूजा कर आराम से लौट सकेंगे दिल्ली
बताया जाता है कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक इंडिगो की दिल्ली की फ्लाइट सुबह दिल्ली से उड़ान भरेगी और सुबह 9:00 बजे तक देवघर एयरपोर्ट पहुंच जायेगी. इस दौरान यात्री एक दिन में पूजा कर वापस शाम 4:00 बजे दिल्ली लौट जाएंगे. देवघर एयरपोर्ट से देवघर टू कोलकाता अप डाउन की फ्लाइट भी उद्घाटन के साथ रोज फूल जा रही है. कोलकाता की फ्लाइट भी शुरुआत में फुल होने के बाद कुछ दिनों तक 80 से 90 फ़ीसदी तक यात्री जा रहे थे, लेकिन अभी यात्रियों की संख्या फुल है. कुल 78 सीटर इस फ्लाइट में पिछले 1 सप्ताह के दौरान सीटें पूरी तरह से फुल हैं. इंडिगो के अनुसार 12 अगस्त को 90 फ़ीसदी, 13 अगस्त को 85 फ़ीसदी, 14 अगस्त को 90, 15 अगस्त को 90 फ़ीसदी, फ़ीसदी 16 अगस्त को 80, फ़ीसदी 17 अगस्त को 88 फ़ीसदी, 18 अगस्त को 90 फ़ीसदी सींटे फुल हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra