Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड के देवघर में पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के पीछे की क्या है कहानी ?

देवघर एयरपोर्ट का आज पीएम मोदी उद्घाटन करने जा रहे हैं. जो कि झारखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा होगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से साल 2015 में प्रस्ताव मांगा था

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2022 10:07 AM

देवघर: देवघर एयरपोर्ट का पीएम मोदी आज उद्घाटन करेंगे. ये झारखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़्डा बनने जा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके बनने के पीछे की पूरी कहानी क्या है? कब और कैसे इसका प्रस्ताव पास हुआ? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से स्वीकृति के बाद राज्य के पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए देवघर में भूमि अधिग्रहण वर्ष 2016 से शुरू हो गया था. वर्ष 2015 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राज्य सरकार से देवघर एयरपोर्ट का प्रस्ताव मांगा.

इस एमओयू के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई. इस बीच रक्षा मंत्रालय ने देवघर एयरपोर्ट में ए-320 और सी- 130 विमानों के संचालन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए 200 करोड़ अतिरिक्त राशि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दिया. भूमि अधिग्रहण में कुल 426 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

Also Read: 50 मिनट तक PM मोदी करेंगे देवघर में रोड शो, 20 मिनट तक बाबा मंदिर में पूजा, जानें उनका पूरा कार्यक्रम

दो वर्षों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के सिंदरी से देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. आज इस एयरपोर्ट का उद्घाटन हो रहा है. इसके साथ ही बाबानगरी आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी. बाबा मंदिर के अलावा, सत्संग आश्रम के अनुयायी, रिखिया आश्रम के अनुयायी लाखों की संख्या में आते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, हर साल करीब पांच करोड़ लोग देवघर आते हैं. उनके लिए यह बड़ा तोहफा होगा.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version