देवघर : देवघर एयरपोर्ट पर दुमका के शिकारीपाड़ा के रहने वाले सोहेल अख्तर से 16 लाख रुपये की बरामदगी मामले में धनबाद से आयकर विभाग की चार सदस्यीय टीम कुंडा थाना पहुंची. टीम ने सोहेल से पैसों के बारे में पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आयकर टीम ने सोहेल के पास से बरामद रुपयों व उससे जुड़े बैंक से निकासी किये गये पैसों की रिसिप्ट मनी और मजदूरों के बैंक से जुड़े बैंक खातों की जानकारी ली. इसके बाद सारी डिटेल्स लेने के बाद टीम कुंडा थाना के पुलिस पदाधिकारी को इससे अवगत कराया और टीम वापस धनबाद लौट गयी. अधिकारी कागजातों की जांच के बाद इसकी जानकारी देंगे.
नोट से भरे थे ट्रॉली बैग
आरोपी सोहेल अख्तर दुमका के शिकारीपाड़ा का रहने वाला है. वह देवघर से दिल्ली होते हुए पैसे लेकर लद्दाख जा रहा था. इसी दौरान देवघर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पैसे पकड़े गए. ट्रॉली बैग में नोट भरे हुए थे. इसी दौरान चेकिंग के क्रम में पैसे नजर आ गए. इसके बाद ट्रॉली बैग को थाने को सुपुर्द कर दिया गया. ये घटना शुक्रवार की है. शनिवार को धनबाद से आयकर की टीम पहुंची और आरोपी युवक से पूछताछ की.
लद्दाख जा रहा था पैसे लेकर
आपको बता दें कि शुक्रवार की दोपहर देवघर एयरपोर्ट पर दुमका जिला अंतर्गत शिकारीपाड़ा के रहने वाले सोहेल अख्तर की ट्रॉली बैग में 16 लाख रुपये बरामद हुए थे. सोहेल देवघर से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली जाने वाला था. इसी दौरान स्कैनिंग मशीन में रुपये नजर आये. इसके बाद एयरपोर्ट में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने कुंडा थाना प्रभारी को जानकारी देकर बैग सुपुर्द कर दिया. सोहेल ने पुलिस को बताया था कि वह देवघर से दिल्ली होते हुए पैसे लेकर लद्दाख जाने वाला था.