Deoghar Airport: देवघर से पटना के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, आज से रांची के लिए भी उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट
झारखंड के देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए रविवार से विमान सेवा शुरू हो गयी. फ्लाइट 12 लोगों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरी. देवघर एयरपोर्ट पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बधाई दी है. डायरेक्टर संदीप ढिंगरा व इंडिगो के स्टेशन मैनेजर प्रवीण मिश्रा ने किया.
देवघर: देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए रविवार से विमान सेवा शुरू हो गयी. देवघर से सुबह 11:15 बजे उद्घाटन फ्लाइट 12 लोगों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरी. देवघर से पटना की दूरी यह फ्लाइट एक घंटे में तय करेगी. उद्घाटन फ्लाइट से पटना जाने वाले यात्रियों को देवघर एयरपोर्ट पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बधाई दी है. इधर, देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा सोमवार से शुरू हो रही है. पहले दिन उद्घाटन फ्लाइट से रांची जाने के लिए रविवार देर शाम तक 25 लोगों ने बुकिंग करायी थी.
12 लोगों को लेकर पटना के लिए रवाना हुआ विमान
झारखंड के देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए रविवार से विमान सेवा शुरू हो गयी. फ्लाइट 12 लोगों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरी. देवघर एयरपोर्ट पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बधाई दी है. देवघर एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा व इंडिगो के स्टेशन मैनेजर प्रवीण मिश्रा ने किया. यात्रियों के साथ उन्होंने फीता भी काटा. पटना के लिए देवघर सप्ताह में चार दिन शनिवार, सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को फ्लाइट मिलेगी.
देवघर से रांची के लिए सीधी विमान सेवा आज से
देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा सोमवार से शुरू हो रही है. पहले दिन उद्घाटन फ्लाइट से रांची जाने के लिए रविवार देर शाम तक 25 लोगों ने बुकिंग करायी थी. इंडिगो का 78 सीटर विमान देवघर एयरपोर्ट के लिए दोपहर 3:25 बजे रांची से उड़ान भरेगा तथा शाम 4:25 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगा. यह विमान पुन: रांची के लिए 4:45 बजे उड़ान भरेगा, जो शाम 5:45 बजे रांची पहुंचेगा. रांची के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट सेवा मिलेगी. साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सेवा में विस्तार किया जायेगा. रांची के लिए यह फ्लाइट शनिवार, सोमवार व बुधवार को उपलब्ध होगी.