देवघर एयरपोर्ट विवाद मामले की होगी CID जांच, निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 पर हैं केस दर्ज

देवघर एयरपोर्ट मामले की जांच अब सीआईडी करेगी. सीआईडी ने देवघर पुलिस से केस टेकओवर कर लिया है. आइजी असीम विक्रांत मिंज ने इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है. इस मामले में निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर केस दर्ज है

By Sameer Oraon | September 8, 2022 9:52 AM

देवघर : देवघर एयरपोर्ट विवाद मामले में सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी सहित नौ लोगों पर कुंडा थाना में दर्ज केस का अनुसंधान अब सीआइडी करेगी. सीआइडी ने देवघर पुलिस से केस टेकओवर कर लिया है. सीआइडी के आइजी असीम विक्रांत मिंज ने केस के अनुसंधान के लिए टीम का भी गठन किया है. केस का अनुसंधान दुमका सीआइडी टीम प्रभारी करेंगे.

जल्द ही सीआइडी की टीम देवघर पुलिस से केस का चार्ज लेकर मामले में अनुसंधान शुरू करेगी. जानकारी के अनुसार, केस का अनुसंधान स्वतंत्र तरीके से कराने के लिए देवघर पुलिस की ओर से पुलिस मुख्यालय से अनुशंसा की गयी है. इसके आधार पर उक्त निर्णय लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि केस में आरोपी चार्टर्ड प्लेन के पायलट, सांसद निशिकांत दुबे, कनिष्ककांत दुबे, महिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी और एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा को आरोपी बनाया गया था. शिकायत में बताया गया था कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ या लैंडिंग की सुविधा नहीं है. पायलट और एटीसी क्लियरेंस के लिए कर्मियों पर दबाव दिया.

इसके कुछ देर बाद सांसद निशिकांत दूबे अपने दोनों पुत्र कनिष्ककांत, महिकांत के अलावा सांसद मनोज तिवारी के साथ एटीसी रूप पहुंचे. इसके बाद एटीसी क्लीयरेंस के लिए दबाव दिया गया. थोड़ी देर में ही क्लीयरेंस दिया गया. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की गयी.

Next Article

Exit mobile version