देवघर एयरपोर्ट से उड़ान के एक साल पूरे, अब तक 64 हजार यात्रियों ने किया हवाई सफर

देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में प्रोजेक्ट इंचार्ज सह प्रभारी निदेशक संजय गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाकर एक-दूसरे को बधाई दी. इंडिगो की ओर से पूजा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 6:01 AM

देवघर: देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के उद्घाटन का एक साल बुधवार को पूरा हो गया. इस अवसर पर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूरे परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था. इससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लग गया था. प्रोजेक्ट इंचार्ज सह प्रभारी निदेशक संजय गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाकर एक-दूसरे को बधाई दी. देवघर एयरपोर्ट से पूरे एक साल में करीब 64 हजार यात्रियों ने हवाई सफर का आनंद लिया है.

इंडिगो की ओर से किया गया पूजा का आयोजन

देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में प्रोजेक्ट इंचार्ज सह प्रभारी निदेशक संजय गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस मनाकर एक-दूसरे को बधाई दी. इंडिगो की ओर से पूजा का आयोजन किया गया. प्रभारी निदेशक ने बताया कि इसी दिन यहां से कोलकाता के लिए पहली उड़ान सेवा शुरू की गयी थी. इसके बाद 30 जुलाई को दूसरी सेवा दिल्ली के लिए व तीसरी उड़ान 26 मार्च 2023 को पटना के लिए और 27 मार्च से रांची के लिए शुरू हुई.

Also Read: नीति आयोग से बोले सीएम हेमंत सोरेन, कोयले पर बढ़ायी जाए रॉयल्टी व ग्रीन कार्डधारियों को एफसीआई से मिले राशन

सालभर में 64 हजार यात्रियों ने किया हवाई सफर

वर्तमान में हर दिन यहां से तीन उड़ान जारी है. दिल्ली एवं कोलकाता के लिए रोजाना, पटना के लिए रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार और रांची के लिए मंगलवार गुरुवार एवं शनिवार को सेवा दी जा रही है. देवघर एयरपोर्ट से पूरे एक साल में करीब 64 हजार यात्रियों ने हवाई सफर का आनंद लिया है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक के बाद बोले नीति आयोग के सदस्य ‍वीके पॉल, शुरू होंगे आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम

Next Article

Exit mobile version