Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट से रांची व पटना की फ्लाइट 25 जुलाई से शुरू करने की तैयारी चल रही है. इंडिगो एक साथ देवघर से रांची व पटना फ्लाइट शुरू करने जा रही है. रांची व पटना के लिए देवघर से प्रतिदिन फ्लाइट होगी. बताया जा रहा है कि तीन-चार दिनों में स्लॉट मिलते ही देवघर से रांची व पटना की फ्लाइट का शिड्यूल भी जारी हो जायेगा. उड़ान योजना के तहत इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट की हवाई सेवा रांची व पटना के लिए शुरू करेगी. इसका किराया भी कम होगा.
इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट की हवाई सेवा करेगी शुरू
आरसीएस रूट के तहत इंडिगो ने सिविल एविशन को देवघर से रांची व पटना के लिए स्लॉट का प्रस्ताव कोलकाता के साथ ही भेजा था, लेकिन देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह की वजह से फाइल आगे नहीं बढ़ पायी थी. उड़ान योजना के तहत इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट की हवाई सेवा रांची व पटना के लिए शुरू करेगी. इसका किराया भी कम होगा.
रांची व पटना के लिए देवघर से प्रतिदिन फ्लाइट
देवघर से रांची व पटना के बीच इंडिगो ने फ्लाइट भी तकनीकी रूप से तैयार कर ली है. रांची व पटना के लिए देवघर से प्रतिदिन फ्लाइट होगी. बताया जाता है कि तीन-चार दिनों में स्लॉट मिलते ही देवघर से रांची व पटना की फ्लाइट का शिड्यूल भी जारी हो जायेगा.
12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को किया था. इस दौरान उन्होंने वायुसेना के विशेष विमान से देवघर आकर झारखंड को 16800 करोड़ की सौगात दी थी. इस अवसर पर उन्होंने मंच से रिमोट का बटन दबाकर 12 योजनाओं की आधारशिला रखी और 13 योजनाओं का उद्घाटन किया था. इसमें बड़ी योजनाओं में एम्स में 250 बेड का अस्पताल व एकेडमिक बिल्डिंग की सौगात है.
Posted By : Guru Swarup Mishra