20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar Airport: बारिश में Low Visibility से विमानों की उड़ान में परेशानी, DC ने अफसरों को दिए ये निर्देश

Deoghar Airport: लो विजिबिलिटी के कारण देवघर एयरपोर्ट पर विमान को लैंडिंग और टेकऑफ करने में परेशानी आ रही है. इस कारण कई बार कोलकाता से देवघर आने वाली फ्लाइट वापस चली गयी और दुर्गापुर में लैंड करायी गयी. इन समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से देवघर डीसी एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की.

Deoghar Airport: लो विजिबिलिटी के कारण झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर विमान को लैंडिंग और टेकऑफ करने में परेशानी आ रही है. इस कारण कई बार कोलकाता से देवघर आने वाली फ्लाइट वापस चली गयी और दुर्गापुर में लैंड करायी गयी. गुरुवार को बारिश के कारण लो विजिबिलिटी हुई तो उड़ानें रद्द करनी पड़ी. इन सारी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने एयरपोर्ट उद्घाटन के बाद चल रहे कार्यों के अलावा नाइट लैंडिंग को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए.

एयरपोर्ट के अधिकारियों को निर्देश

देवघर डीसी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों को निर्देश दिया कि देवघर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग व लो लाइट लैंडिंग से जुड़े कार्यों को जितनी जल्दी हो दुरुस्त करें. इस दौरान उन्होंने उच्च न्यायलय में दायर अवमानना के अनुपालन को लेकर किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीसी ने मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत शेष बचे सात स्थायी अवरोधक को हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारी को दिया. इस संबंध में बीडीओ को निर्देश दिया कि संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी करें ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके.

Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन माइनिंग लीज केस: Supreme Court में बोले कपिल सिब्बल, High Court के फैसले पर लगे रोक

चीफ प्रोटोकॉल अफसर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश

समीक्षा बैठक में डीसी ने चल रहे कार्यों को लेकर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व एयरपोर्ट के अधिकारियों को दिया. इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में जिला प्रशासन की ओर से चीफ प्रोटोकॉल अफसर को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. आवश्यकतानुसार कार्यालय एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की बात भी कही. बैठक में डीडीसी डॉ ताराचंद, एसडीओ देवघर अभिजीत कुमार सिन्हा, एसी चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, डीपीआरओ रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक कुमार मेहता, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ देवघर, मोहनपुर, सीओ देवघर, मोहनपुर, एयरपोर्ट के अधिकारी व एपीआरओ रोहित विद्यार्थी आदि मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में थम नहीं रही मानव तस्करी, 10 बच्चियों समेत 12 को दिल्ली से कराया गया मुक्त

रिपोर्ट : संजीत मंडल, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें