Loading election data...

Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट को DVOR की सौगात, कोहरे में भी बाधित नहीं होंगी विमान सेवाएं

Jharkhand News: डीवीओआर विश्व की आधुनिकतम तकनीक पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े एयरपोर्ट पर हो रहा है. देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने बताया कि डीवीओआर की तैयारी को लेकर रिव्यू मीटिंग भी रखी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 8:26 PM

Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट में डीवीओआर (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज डाप्लर रडार) तैयार हो चुका है. यह डीवीओआर रन-वे के पूर्वी क्षेत्र में बनाया गया है.एयरपोर्ट से यह उपकरण विमानों को रास्ता तो दिखाने में मदद करेगी. साथ ही एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) से विमानों को 100 किलोमीटर रेंज तक नियंत्रित कर सकेगा. ये रडार लैंडिंग और टेकऑफ में भी सहायक होगा.

कोलकाता व बेंगलुरु की टेक्निकल टीम ने तैयार किया DVOR

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को डीवीओआर तैयार करने में ढाई माह लग गये. कोलकाता व बैंगलुरु से आयी तकनीकी टीम ने कैंप कर अत्याधुनिक डीवीओआर (DVOR) तैयार किया है. इसमें अभी कई इक्वीपमेंट लगाये जा रहे हैं. अगले 15 दिनों में तकनीकी रूप से डीवीओआर (Very High Frequency Omni Range Dopler Radar) की टेस्टिंग होगी.

अभी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में ही होता है इस्तेमाल

डीवीओआर विश्व की आधुनिकतम तकनीक पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े एयरपोर्ट पर हो रहा है. देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने बताया कि डीवीओआर की तैयारी को लेकर रिव्यू मीटिंग भी रखी गयी है.

Also Read: देवघर एयरपोर्ट विवाद मामले की होगी CID जांच, निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 पर हैं केस दर्ज

एटीसी व पायलट के बीच होगा बेहतर संपर्क

इस डीवीओआर से कंप्यूटर पर रडार से टर्मिनल क्षेत्र में विमान की स्थिति, हवाई अड्डे के आसपास के हवाई क्षेत्र प्रदर्शित होता रहेगा. इससे एटीसी व पायलट के बीच संपर्क काफी बेहतर हो जायेगा. एयरपोर्ट के रन-वे के ऊपर आने के बाद लैंडिंग के दौरान लगने वाले समय में भी कमी आयेगी.

फ्लाइट की ट्रैकिंग में होगी आसानी

उन्होंने बतया कि इस अत्याधुनिक तकनीक की मदद से फ्लाइट की पहले से बेहतर ट्रैकिंग संभव हो सकेगी और एटीसी का काम भी अधिक सुविधाजनक हो जायेगा. नाइट लैंडिंग में सुविधा होगी. साथ ही कोहरे में विमान की लैंडिंग में मदद मिलेगी.

Also Read: देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक! सांसद डॉ निशिकांत दुबे-उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री आमने-सामने

Next Article

Exit mobile version