Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट से कब से नये टाइम टेबल से देवघर से कोलकाता के लिए उड़ेगी इंडिगो फ्लाइट
Deoghar Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जायेगा. एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 14 जुलाई से देवघर टू कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया गया है.12 जुलाई को इनॉग्रेशन फ्रीक्वेंसी की वजह से फ्लाइट का समय पहले ही तय किया जा चुका है.
Deoghar Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जायेगा. देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 14 जुलाई से देवघर टू कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया गया है. 12 जुलाई को इनॉग्रेशन फ्रीक्वेंसी की वजह से फ्लाइट का समय पहले ही तय किया जा चुका है. इसमें सुबह 10:45 में कोलकाता से देवघर के लिए इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी और 11:55 में देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी. शाम 4:35 में देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी और 5:50 में कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी. यह फ्रीक्वेंसी सिर्फ 12 जुलाई को ही लागू रहेगी.
14 जुलाई से नयी समय सारणी से उड़ान भरेगी फ्लाइट
देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 14 जुलाई से देवघर टू कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया गया है. सिविल एविएशन से इंडिगो को दी गयी नयी फ्रीक्वेंसी के अनुसार अब 14 जुलाई से कोलकाता एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट नंबर (7939) 2:55 बजे उड़ान भरेगी और 4:15 में देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी. फ्लाइट नंबर (7946) 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और 5:50 में कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी. यह फ्लाइट देवघर टू कोलकाता मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी.
Also Read: Jharkhand News: PM नरेंद्र मोदी को देवघर Baba Mandir में कौन पांच वैदिक पंडित करायेंगे पूजा-अर्चना
देवघर से और शहरों के लिए भी उड़ान जल्द
नयी फ्रीक्वेंसी तय होने के बाद सिविल एविएशन और इंडिगो ने गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे को भी इसकी सूचना भेजी है. सांसद ने बताया कि जल्द ही देवघर एयरपोर्ट में और भी एयरलाइंस कंपनियां आने वाली हैं. सभी एयरलाइंस कंपनियों से वार्ता चल रही है. अन्य शहरों के उड़ान के लिए नयी कंपनियां भी आने को तैयार हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra