Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट रनवे की टेस्टिंग सफल, कब से शुरू हो रही है हवाई सेवा, पढ़िए पूरी डिटेल्स
Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट की एटीसी बिल्डिंग को 90 फीसदी टेक्निकल प्वाइंट पर विभाग से एनओसी मिल चुका है. उड़ान चालू करने से पहले रनवे के किनारे मिट्टी का समतलीकरण किया जा रहा है.
Jharkhand News: झारखंड के पहले देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Deoghar airport news) के रनवे की टेस्टिंग सफल हो गयी है. कोलकाता एयरपोर्ट से आयी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टेक्निकल टीम ने विशेष वाहन से रनवे की टेस्टिंग पूरी की. करीब तीन घंटे तक रनवे में वाहन से टेस्टिंग का कार्य पूरा किया गया. टेस्टिंग में रनवे पूरी तरह से तकनीकी बिंदुओं पर सफल पाया गया. इसमें गुणवत्ता, वेट टेस्टिंग समेत अन्य बिंदुओं की जांच हुई. रनवे के एयरस्ट्रीप का काम पूरा हो गया. एप्रोन में एयरस्ट्रीप का रंग-रोगन चल रहा है. देवघर एयरपोर्ट की एटीसी बिल्डिंग को 90 फीसदी टेक्निकल प्वाइंट पर विभाग से एनओसी मिल चुका है. इसमें महत्वपूर्ण एनओसी प्राप्त हो गया है.
दो-तीन प्वाइंट पर एनओसी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उड़ान चालू करने से पहले रनवे के किनारे मिट्टी का समतलीकरण किया जा रहा है. रनवे की फाइनल टेस्टिंग सफल होने से अब देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport opening date) से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी होगी. दिसंबर में ही तीन एयरक्रॉफ्ट कंपनियां इंडिगो, एयर एशिया व स्पाइजेट की टीम देवघर एयरपोर्ट का जायजा लेने आयेंगी. हवाई सेवा कब से शुरू किया जाये, इस पर तकनीकी रूप से फैसला दिसंबर में ही लिया जायेगा. एयरपोर्ट का टर्मिनल पूरी तरह तैयार हो गया. इसमें छह चेकइन काउंटर, दो लगेज स्कैनर, लेडिज चेक इन रूम, लगेज सुविधा के लिए कैरोसोल बेल्ट तैयार हो चुका है. लगेज ट्रॉली भी मंगवा लिये गये हैं. टर्मिनल में बिजनेस लाउंज, वीआइपी लाउंज समेत यात्रियों के वेटिंग हॉल का काम पूरा हो चुका है.
देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport status) पर यात्रियों को बोर्डिंग पास उपलब्ध कराने के लिए चार काउंटर तैयार हो चुके हैं. महिला व पुरुष का सुविधा युक्त शौचालय, एयरपोर्ट मैनेजर रूम समेत प्रवेश व आगमन का गेट लग चुका है. पूरे टर्मिनल एरिया को फायर सिक्योरिटी से लैस किया गया है. सभी इलेक्ट्रिकल मशीनों की टेस्टिंग इन दिनों तेजी से चल रही है. एटीसी व टर्मिनल के कनेक्टिंग को भी टेस्ट किया जा रहा है. टर्मिनल में 180 यात्रियों की बैठक की क्षमता होगी. टर्मिनल के बाहर बैद्यनाथ मंदिर व अंदर सिरोही की कलाकृतियां, टर्मिनल के बाहर दोनों छोर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर की कलाकृतियां तैयार हो चुकी हैं, जिसे फाइनल टच भी दिया जा चुका है.
अब टर्मिनल के अंदर दीवारों पर झारखंड के प्रसिद्ध पारंपरिक नृत्य सिरोही की कलाकृतियां तैयार की जा रही हैं. दिल्ली के कलाकारों द्वारा सिरोही कलाकृतियां तैयार की जा रही हैं, जिसमें आदिवासी मांदर के साथ पारंपरिक नृत्य करते दिख रहे हैं. टर्मिनल में आने वाले यात्रियों की सीधी नजर इन कलाकृतियों पर पड़ेगी. देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport inauguration) के अंदर एप्रोच रोड पूरी तरह तैयार हो चुका है. इस एप्रोच रोड को सीधे कार पार्किंग व टर्मिनल से कनेक्ट कर दिया गया है.
रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार