CM हेमंत सोरेन ने देवघर एयरपोर्ट का लिया जायजा, PM मोदी के आगमन को लेकर अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को गोड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ पूरे टर्मिनल का निरीक्षण किया.
देवघर : सीएम हेमंत सोरेन कल अचानक देवघर एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुंच गये. वो गोड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधा हेलीकॉप्टर से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. फिर उसके बाद उन्होंने पूरे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. अधिकारियों से उदघाटन से संबंधित सभी जानकारियां लीं. उसके बाद पीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उस वक्त उनके साथ जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट परिसर में बन रहे सभा स्थल, मंच के अलावा संबंधित अधिकारियों व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को 12 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. सारी तैयारी समय पर पूरी हो जायेगी.
कोरोना संक्रमण के दो साल बाद इस बार श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने बाबाधाम आनेवाले तमाम श्रद्धालु और देवघर जिलेवासियों को शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री के साथ संसदीय कार्य मंत्री सह ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम, प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार व वरीय अधिकारी आदि थे.
एयरपोर्ट पर डीसी ने सीएम का किया स्वागत
देवघर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री का स्वागत डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया. मौके पर एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद, एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा, प्रोजेक्ट इंचार्ज केके दास, एसडीओ देवघर अभिजीत सिन्हा व वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Posted by: Sameer Oraon