देवघर : देवघर से दिल्ली के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट चलेगी, 25 जुलाई से इसकी शुरूआत हो जाएगी. शुक्रवार को गोड़्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि देवघर से दिल्ली तक सीधी विमान सेवा होने से यात्रियों का फ्लो बढ़ेगा. आपको बता दें कि शुरूआत में इंडिगो के एमडी ने सप्ताह में दिल्ली के लिए दो दिन ही विमान सेवा देने की तैयारी की लेकिन गोड़्डा सांसद निशिकांत दुबे के सुझाव के बाद प्रतिदिन एक फ्लाइट देने पर सहमित जतायी.
दिल्ली जाने के लिए टिकटों बुकिंग एक सप्ताह बाद शुरू हो जाएगी. विमान सेवा 25 जुलाई के बाद शुरू हो जाएगी. प्रतिदिन दोपहर एक बजे इंडिगो की विमान देवघर के लिए उड़ान भरेगी. जबकि दोपहर 2 45 में देवघर पहुंचेगी. इसके बाद देवघर से दिल्ली के लिए 3 15 बजे फिर उड़ान भरेगी. हालांकि 12 जुलाई से देवघर से कोलकाता होकर दिल्ली की कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गयी है. कोलकाता एयरपोर्ट में लैंड करने के एक घंटे के बाद वहां से दिल्ली फ्लाइट मिलेगी
Also Read: देवघर से कोलकाता के लिए इंडिगो फ्लाइट की बुकिंग शुरू, पीएम मोदी के उद्घाटन वाले दिन ही भरेगी उड़ान
आपको बता दें कि इंडिगो देवघर से कोलकाता के लिए पहली उड़ान भरेगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. देवघर से कोलकाता की पहली इंडिगो की फ्लाइट 76 सीटर होगी. ये विमान देवघर एयरपोर्ट से शाम 4:00 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी. इससे पहले 3:45 बजे देवघर एयरपोर्ट में इंडिगो की फ्लाइट का भव्य वाटर सैल्यूट किया जायेगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा वाटर सैल्यूट की तैयारी की जा रही है.
Posted By: Sameer Oraon