अंडर-19 बालिका वर्ग में देवघर व बालक वर्ग में मोहनपुर टीम विजयी
अंडर-19 बालक/बालिका खेलो झारखंड जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता देवघर व मोहनपुर टीम विजयी रही.
वरीय संवाददाता, देवघर:
अंडर-19 बालक/बालिका खेलो झारखंड जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-19 बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को आरमित्रा प्लस टू स्कूल मैदान में किया गया. इसमें सभी 10 प्रखंडों की टीमों ने हिस्सा लिया. अंडर-19 बालिका वर्ग में देवघर और मारगोमुंडा के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें देवघर ने फर्स्ट हाफ में 13-1 से व सेकेंड हाफ में 22-2 से शानदार जीत दर्ज कर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया. वहीं बालक वर्ग में अंडर-19 प्रतियोगिता के अंतर्गत मोहनपुर व सारवां के बीच खेला गया. फर्स्ट हाफ में मोहनपुर ने 12-10 से व द्वितीय हाफ में 32-21 से विजय हासिल कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया. देवघर बालिका टीम की कोच मयूरी गुप्ता थीं. सभी विजयी टीम और खिलाड़ियों को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव शंकर प्रभात ने ट्राफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. मैच में रेफरी कौशल सिंह, रोहित मिश्रा, आलोक कुमार, मोनू सिंह की सराहनीय भूमिका रही. देवघर कबड्डी संघ के पूर्व महासचिव व संस्थापक राम प्रवेश सिंह उपस्थित रह कर मार्गदर्शन किया. उनके साथ आरमित्रा स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित सिंह भी मौजूद थे. मौके पर जिला परियोजना के फील्ड मैनेजर आरएस सिंह चौधरी, मनीष कुमार सिंह, भैया शक्ति सिंह,अभिषेक कुमार सिंह, मधुसूदन, सुमनलता आदि थे.हाइलट्सजिला स्तरीय खेलो झारखंड कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है