12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : सहायक अध्यापक 19 को विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन व 28 से मुख्यमंत्री आवास का घेराव

देवघर जिला कमेटी ने इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 19 दिसंबर को रांची में सबसे अधिक उपस्थिति वाले तीन प्रखंडों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा.

देवघर : झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सहायक अध्यापकों की जिलास्तरीय बैठक केकेएन स्टेडियम में राज्य सदस्य मुकेश कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. झारखंड सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सहायक अध्यापक बैठक में काफी आक्रोशित नजर आये. सहायक अध्यापकों ने कहा कि सूबे की हेमंत सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनते ही तीन माह के अंदर समान कार्य का समान वेतनमान देंगे, लेकिन सरकार सभी वादे को भूलकर गहरी गहरी नींद में सो गयी है. वर्तमान हेमंत सरकार को जगाने के लिए जिला में उपस्थिति सभी सहायक अध्यापकों ने आंदोलन करने पर सहमति जतायी. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 18 दिसंबर की शाम देवघर जिले के सभी सहायक अध्यापक रांची प्रस्थान करेंगे. शीतकालीन सत्र में 19 दिसंबर को देवघर जिले के सभी सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश में रहकर विधानसभा रांची में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर भी बातें नहीं बनी, तो झारखंड के सभी सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) 28 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास पर अनिश्चितकालीन घेराव करने का निर्णय लिया गया है.


19 दिसंबर को रांची में धरना

देवघर जिला कमेटी ने इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 19 दिसंबर को रांची में सबसे अधिक उपस्थिति वाले तीन प्रखंडों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा. मंच संचालन करौं प्रखंड के किशोर यादव ने किया. बैठक में जिला कमेटी सदस्य अरुण कुमार झा, सत्यनारायण पोद्दार, राजेश कुमार राय, मुकेश कुमार यादव, नवीन शाह, मधुपुर प्रखंड से गौतम कुमार सिंह, पालोजोरी प्रखंड से बासुकी प्रसाद सिंह, समसुल अंसारी, देवीपुर प्रखंड से महेश यादव, सारवां प्रखंड से सुमन कुमार राय, सारठ प्रखंड से विकास कुमार सिंह, मारगोमुंडा प्रखंड से लक्ष्मण महतो, देवघर प्रखंड से सुबोध कुमार राय आदि बैठक में शामिल हुए.

Also Read: देवघर में लगाये गये 25 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से रखी जायेगी नजर, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हाइटेक इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें