Loading election data...

Deoghar Peda: देवघर के बाबा धाम का पेड़ा लोकल से हुआ ग्लोबल, बहरीन भेजी गयी पहली खेप

32 किलो पेड़े की पहली खेप गुरुवार को देवघर से कोलकाता गयी है. कोलकाता से पेड़े को बहरीन भेजा गया है. पहली खेप को झारखंड मिल्क फेडरेशन एवं अपेडा के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके निर्यात के लिए केंद्रीय कृषि एवं खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण आगे आया है.

By Guru Swarup Mishra | October 20, 2022 10:07 PM
an image

Deoghar Peda: देवघर के बाबा धाम का खास पेड़ा लोकल से ग्लोबल (इंटरनेशनल) हो गया है. बाबा नगरी में बने पेड़े का स्वाद विदेशों में रह रहे लोग भी ले सकेंगे. इसके निर्यात के लिए केंद्रीय कृषि एवं खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण आगे आया है. गुरुवार को 32 किलो पेड़े की पहली खेप देवघर से कोलकाता गयी है. कोलकाता से पेड़े को बहरीन भेजा गया है. पहली खेप को झारखंड मिल्क फेडरेशन एवं अपेडा के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

देवघर के पेड़े को अंतरराष्ट्रीय पहचान

झारखंड के देवघर बाबा धाम के पेड़े को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. इस्लामिक देश बहरीन से इसकी डिमांड हुई है. अब विदेशी भी बाबा धाम के पेड़े का स्वाद ले सकेंगे. गुरुवार को पहली खेप देवघर से कोलकाता और फिर बहरीन भेजी गयी है. देवघर से झारखंड मिल्क फेडरेशन मेधा ने 400 ग्राम के 80 पैकेट में पैक कर पैकेट पर मेधा एवं बैद्यनाथ धाम अंग्रेजी व अरबी भाषा में प्रिंट किया पैकेट भेजा है. इस संबंध में फेडरेशन के निदेशक सुधीर सिंह ने बताया कि अरब देश होने के कारण पैकेट में अरबी भाषा का प्रयोग किया गया है. मेधा को इस देश से गुणवत्ता के मामले में प्रमाण पत्र पहले ही मिल चुका है. इसके साथ ही देवघर के पेड़ा व्यवसाय को इंटरनेशनल बाजार में एक पहचान मिल गई है.

Also Read: जमशेदपुर के छोटे-मझोले कारोबारियों को बड़ी राहत, सैरात बाजार की दुकानों के रेंट में वृद्धि पर तत्काल रोक

हरी झंडी दिखाकर पेड़े की पहली खेप को किया रवाना

कोलकाता एयरपोर्ट से गुरुवार दोपहर 2:30 बजे से इसका लाइव प्रसारण भी किया गया. इस कार्यक्रम में एयरपोर्ट पर मेधा के देवघर इंचार्ज मिलन मिश्रा, अपेडा के रिजनल इंचार्ज संदीप साह एवं झारखंड मिल्क फेडरेशन के निदेशक सुधीर सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन, अपेडा निदेशक संताल परगना चेंबर के आलोक मल्लिक आदि जुड़े थे. पहली खेप को सभी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Also Read: Kali Puja 2022 : काली पूजा पर बोकारो के काली मंदिर में ये है परंपरा, संतान की मुराद होती है पूरी

रिपोर्ट : संजीव मिश्रा, देवघर

Exit mobile version