संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में प्रबंधक रमेश परिहस्त को सभी तरह के प्रशासनिक व वित्तीय कार्य से मुक्त करने के बाद मंदिर प्रशासक सह डीसी ने मंदिर की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में काम प्रारंभ कर दिया है. इस संबंध में सभा के महामंत्री निर्मल कुमार झा ने बताया कि मंदिर में आने वाले वीआइपी पूजा कर सुखद अनुभूति लेकर लौटे, इस पर चर्चा हुई तथा उनके पुश्तैनी पुरोहित ही उनको पूजा कराये आदि बातों पर विमर्श किया गया. इस तहत मंदिर आने वाले वीआइपी की सूची अब सभा को भी मिलने लगी है. पहले इसकी सूचना केवल मंदिर प्रशासन के पास ही होती थी. वहीं कूपन का काउंटर खुलने के पूर्व कोई भी वीआइपी प्रशासनिक भवन के ऊपरी तल से गर्भ में नहीं जायेंगे. जो जाएंगे भी, तो उनका सूची में नाम दर्ज होगा. इस पर सभा भी मॉनिटरिंग करेगी तथा मंदिर में व्यवस्था बेहतर हो इस पर मंदिर प्रशासक से समय समय पर सभा बैठक कर फीडबैक देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है