झारखंड : जून से शुरू होगा देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का काम, कांवरिया पथ से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

देवघर- बासुकीनाथ फोरलेन का काम जून माह से शुरू होने वाला है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 45 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण होना है. वहीं, सड़क की बायीं ओर कांवरियों के लिए यह विशेष मार्ग तैयार होगा. इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 10:26 PM
an image

देवघर, अमरनाथ पोद्दार : केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन रोड का टेंडर फाइनल होने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गयी है. देवघर जिला अंतर्गत पड़ने वाले फोरलेन एरिया में फोरलेन रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया करीब 80 फीसदी पूरी हो चुकी है. वहीं, बासुकीनाथ एरिया में अधिग्रहण की प्रक्रिया अपेक्षाकृत धीमी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, दुमका जिले में मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया की दिशा में विभाग की ओर से नोटिस तो भेजा जा रहा है, लेकिन भुगतान की प्रक्रिया में तेजी नहीं दिख रही है. जबकि, जून महीने तक फोरलेन का काम शुरू होना है. बता दें कि देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन रोड के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सूचीबद्ध पंजाब और दिल्ली बेस्ड कंपनी ग्रोवर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को कुल 999 करोड़ रुपये में ये काम मिला है.

श्रद्धालुओं के लिए होगी सुविधा

एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि सड़क की बायीं ओर कांवरियों के लिए यह विशेष मार्ग तैयार किया जायेगा. 976 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क और श्रद्धालुओं के पैदल चलने के लिए 20 फीट चौड़े कॉरिडोर के साथ 45 किमी लंबी सड़क के निर्माण की मंजूरी मिली है. इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 400 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए स्वीकृत किये हैं. भू-अर्जन विभाग से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चालू हो गयी है. उनकी सुविधा के लिए फोरलेन के समानांतर देवघर-बासुकीनाथ के बीच 35 किमी का कांवरिया पथ भी बनेगा, जो साढ़े तीन मीटर चौड़ा होगा.

Also Read: झारखंड : देवघर में बालू माफिया का बढ़ा हौसला, जिला खनन पदाधिकारी को ट्रैक्टर से कुचलने का किया प्रयास

50 फीसदी होगा ग्रीनलैंड एरिया

इस मार्ग में 50 फीसदी ग्रीनलैंड एरिया में सड़क का काम होगा. इस मार्ग में घोरमारा, तालझारी, सहारा व जरमुंडी में बाईपास का निर्माण होगा. बासुकीनाथ पैदल जाने वाले कांवरियों के लिए 3.5 मीटर चौड़ी सड़क अलग से बनेगी. इस पथ पर पेवर ब्लॉक लगाये जायेंगे. यह एक तरह का कांवरिया कॉरिडोर बनेगा.

Exit mobile version