Deoghar Building Collapse: देवघर में इमारत गिरने के बाद मची चीख-पुकार, रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम
Deoghar Building Collapse: देवघर में एक तीन मंजिली इमारत गिर गयी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Deoghar Building Collapse: देवघर में सीता होटल के पास एक तीन मंजिली इमारत ढहने के बाद मलबे से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं. स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत अभियान शुरू किया. 3 बच्चों को लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया.
एनडीआरएफ की टीम सावधानी से चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया. मजदूरों को भी बुलाया गया. मलबा हटाने का काम शुरू हुआ. इस दौरान मलबे में फंसे लोगों की चीख-पुकार की आवाजें आतीं रहीं. एनडीआरएफ की टीम बड़ी सावधानी से मलबा हटाने के काम में जुटी है.
मकान गिरने की सूचना मिलने पर पहुंचे सांसद डॉ निशिकांत दुबे
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ गोड्डा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता डॉ निशिकांत दुबे भी घटनास्थल पर पहुंचे. सांसद ने देवघर एम्स के डायरेक्टर से बात की और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था के लिए कहा. डायरेक्टर ने कहा कि अस्पताल में बेड की व्यवस्था हो जाएगी. घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा.
प्रशासन ने मलबे से निकाले गए लोगों को सदर अस्पताल भेजा
उधर, जिला प्रशासन ने मलबे से रेस्क्यू किए गए लोगों को सदर अस्पताल भिजवाया. अब तक 4 लोगों को मलबे से निकाला गया है. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम दीवार को तोड़कर उसके नीचे फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है. भारी संख्या में लोग वहां मौजूद हैं. हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ.
Also Read
Big Breaking News: बाबानगरी देवघर में सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, 3 मंजिली इमारत गिरी