30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के कैलकुलेटर ब्वॉय अंश ने बनाये दो नये विश्व रिकॉर्ड

देवघर के कैलकुलेटर ब्वॉय अंश ने बनाये दो नये विश्व रिकॉर्ड- महज आठ वर्ष की उम्र में ही आठ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुका है नाम.

देवघर के कृष्णापुरी के रहने वाले कैलकुलेटर ब्वॉय व गूगल ब्वॉय के नाम से मशहुर अंश राज ने दो नये विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वह सफलता का परचम ना सिर्फ देश, बल्कि विदेश में भी लहरा रहा है. अपनी छोटी सी उम्र में ही अंश ने गणित के जटिल प्रश्नों को हल करते हुए अभी तक आठ विश्व रिकॉर्ड बनाकर कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उसने 1901 से लेकर 2099 तक के 200 सालों के बीच के पूछे गये कहीं से भी 36 तिथियों का दिन खेलते-खेलते महज पांच मिनट पांच सेकंड में मानसिक गणना कर बिना कोई गलती किये सही जवाब देकर सबों को चौका दिया. उससे 16 जनवरी 1901 का दिन से लेकर एक सितंबर 2098 का भी दिन पूछा गया. ऐसे 36 कठिन सवालों (तिथि ) का जवाब अंश ने बड़ी ही सहजता और सरलता से लिखकर दिया. इस अद्भुत रिकॉर्ड को 25 जनवरी 2024 को ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया. अंश ने वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है. इसमें 80 संख्याओं का घन केवल छह मिनट और आठ सेकेंड में हल कर सभी को चौका दिया. किसी भी संख्या का घन लिखने जैसे 88 का घन 681472 लगभग छह या सात संख्याओं का होता है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अंश ने महज सात वर्ष चार महीने की उम्र में ही बना लिया है. उसके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. अंश के माता-पिता रितु कुमारी और आलोक कुमार बताते हैं कि अंश कुछ नया करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है. साथ-साथ वह काफी खेलता भी है. कई चीजों को वह कोडिंग के माध्यम से अपनी कॉपी पर भी लिखता रहता है, पर अपना मुख्य फोकस कैलकुलेशन पर ही रखता है. वैसे अन्य कई विषय भी उसे काफी प्रिय हैं और उसमें भी वह पारंगत हैं. अपनी सहायता के रूप में वह मुख्य रूप से सूरज, पेड़-पौधा सहित कैलकुलेटर का साथ लेता है. खेलने की अवस्था में वह दिन भर कैलकुलेटर से ही खेलते-खेलते कुछ गुणा भाग करते रहता है, जिसे वह किसी को देखने नहीं देता. यहां तक कि वह रात में सोने के समय भी कैलकुलेटर को अपने सिरहाने के पास ही रखता है और मौका मिलते ही मध्य रात्रि में भी कैलकुलेशन करने बैठ जाता है. गणित में उसकी इस प्रतिभा को दुनिया भी अब लोहा मान रही है. अपनी प्रतिभा के दम पर ही इसनी कम उम्र में ही अंश कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी पा चुका है. उसकी इस अद्भुत विलक्षण प्रतिभा को देखकर सभी लोग काफी आश्चर्यचकित हैं तथा आशांवित है कि अगर इसे सही दिशा मिले, तो निश्चित रूप से समाज के उत्थान में अग्रणी भूमिका निभायेगा.

अंश राज की उपलब्धियां

– इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड- एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

– इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड- वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स

– गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स- हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

– वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स- ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड

Also Read : देवघर सदर अस्पताल में जल्द होगी यह व्यवस्था, लोगों को होगा बड़ा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें